19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Weather: श्रीगंगानगर 91 साल में दूसरी बार सबसे गर्म… पारे ने पिछले 12 साल का रिकॉर्ड भी तोड़ा, जानें, कारण

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में इस बार गर्मी ने पिछले 91 साल पहले के रिकॉर्ड की लगभग बराबरी कर ली। वहीं पारे ने पिछले 12 साल का रिकॉर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान रच दिया है।

3 min read
Google source verification

श्रीगंगानगर समेत 11 जिलों में भीषण गर्मी, पत्रिका फोटो

Heatwave in Rajasthan: देश के उत्तरी इलाकों में बीते सप्ताह से शुरू हुई हीटवेव से गर्मी ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। राजस्थान भी भीषण गर्मी और लू की चपेट में इस बार रहा है। जेठ में चली हीटवेव आषाढ़ मास में भी जारी रही हालां​कि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में प्रदेश में राहत की बौछारें बरसने पर जानलेवा गर्मी से आंशिक राहत मिलने के संकत दिए हैं।

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में इस बार गर्मी ने पिछले 91 साल पहले के रिकॉर्ड की लगभग बराबरी कर ली। वहीं पारे ने पिछले 12 साल का रिकॉर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान रच दिया है। श्रीगंगानगर जिले में इस बार जारी अप्रत्यााशित गर्मी को लेकर मौसम विज्ञानी भी हैरान हैं।

इन जिलों में गर्मी को लेकर होड़

हर साल गर्मी के सीजन में राजस्थान के 5 जिलों में मानों होड़ मची रहती है। श्रीगंगानगर, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़ और चूरू राज्य के सर्वाधिक गर्म जिलों में गिने जाते हैं। पिछले साल फलोदी जिला सर्वाधिक गर्म रहा। हालांकि जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में भी अधिकतम तापमान औसत से अधिक रहा लेकिन गर्मी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकी। लेकिन इस बार पिछले 5 दिनों में श्रीगंगानगर देशभर में भीषण गर्मी को लेकर सर्वाधिक चर्चित शहर रहा।

श्रीगंगानगर 91 साल में दूसरी बार सबसे गर्म

देशभर में श्रीगंगानगर पिछले 4 दिनों से सर्वाधिक गर्म शहर रहा है। वहीं जिले में पिछले 91 साल में दूसरी बार अधि​कतम तापमान सर्वाधिक दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार 14 जून 1934 को शहर का अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो चुका है। वहीं इस साल 13 जून को शहर का अधिकतम तापमान दूसरी बार 49. 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। जो जिले के ऑलटाइम रिकॉर्ड से महज 0.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा है।

पाकिस्तान से आ रही पश्चिमी सतही हवा से तपे शहर

राजस्थान में श्रीगंगानगर समेत 11 शहरों में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री से लेकर 49.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया राज्य में पिछले सप्ताह शुरू हुई हीटवेव के पीछे पूर्वी पाकिस्तान से आ रही पश्चिमी सतही गर्म हवाओं को जिम्मेदार माना जा रहा है।
पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक वाले राज्य के जिले भीषण गर्मी के चलते इस सीजन में भट्टी की तरह तप रहे हैं। बॉर्डर क्षेत्र के ज्यादा नजदीक फलोदी जिले में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ जो औसत तापमान से 3.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है।

अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास राज्य के सर्वाधिक राजस्थान शहर

श्रीगंगानगर से पाकिस्तान बॉर्डर की दूरी- 378 किमी
फलोदी से पाकिस्तान बॉर्डर की दूरी- 173 किमी
जैसलमेर से पाकिस्तान बॉर्डर कितना दूर- 184 किमी
बाड़मेर से पाकिस्तान बॉर्डर कितना दूर- 345​ किमी
हनुमानगढ़ से पाकिस्तान बॉर्डर कितना दूर- 414 किमी

दो जिलों में आज भी रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार को भी श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में रेड अलर्ट जारी कर हीटवेव चलने और रात में भी गर्मी के तेवर तीखे रहने की चेतावनी दी है। श्रीगंगानगर जिले में शनिवार को गर्मी का पिछले 91 साल का रिकॉर्ड टूटने की आशंका है। जबकि प्रदेश के दक्षिण पूर्वी इलाकों में धूलभरी हवा चलने और कहीं कहीं हल्की बौछारें गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

श्रीगंगानगर में 12 साल में तापमान जून माहडिग्री सेल्सि. में
2025 13 जून 49.4
2024 11 जून 43.5
2023 13 जून 40.8
2022 2,3,4 जून 42.8
2021 10 जून 41.8
2020 17 जून 44.4
2019 10 जून 46.3
2018 01 जून 45.3
2017 4 जून 43.6
2016 4 जून 45.8
2015 8 जून 46.0
2014 8 जून 48.6
2013 8 जून 48.1

यह भी पढ़ें:सर्कुलेशन सिस्टम से मानसून का यू-टर्न…एमपी में कल मानसून की एंट्री! जयपुर में गर्मी ने 5 साल का रिकॉर्ड तोड़ा