5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SSB Sub Inspector Recruitment 2023 : सब इंस्पेक्टर के बंपर पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

SSB Sub Inspector Recruitment 2023 : केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने सब इंस्पेक्टर (पायनियर, ड्राफ्ट्समैन, कम्युनिकेशन और स्टाफ नर्स महिला) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

2 min read
Google source verification
SSB Sub Inspector Recruitment 2023

SSB Sub Inspector Recruitment 2023

SSB Sub Inspector Recruitment 2023 : केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal) (एसएसबी) (SSB) ने सब इंस्पेक्टर (पायनियर, ड्राफ्ट्समैन, कम्युनिकेशन और स्टाफ नर्स महिला) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी पद अस्थायी हैं, लेकिन इन्हें स्थायी किया जा सकता है। चयनित उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी तैनाती दी जा सकती है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 111 पदों को भरा जाएगा। कुल पदों में से 10 फीसदी पद पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित हैं।

वैकेंसी डिटेल्स
-सब इंस्पेक्टर (पायनियर) : 20 पद

-सब इंस्पेक्टर (ड्राफ्ट्समैन) : 3 पद

-सब इंस्पेक्टर (कम्युनिकेशन) : 59 पद

-सब इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स महिला) : 29 पद

शैक्षणिक योग्यता
-सब इंस्पेक्टर (पायनियर) : सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री

-सब इंस्पेक्टर (ड्राफ्ट्समैन) :
(1) : किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष उत्तीर्ण
(2) : औद्योगिक ट्रेनिंग संस्थान से मान्यता प्राप्त दो वर्षीय नेशनल ट्रेड्समैन सर्टिफिकेट
(3) : एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स या मान्यता प्राप्त संस्थान से एक वर्षीय ऑटोकैड में अनुभव

-सब इंस्पेक्टर (कम्युनिकेशन) : इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन या कम्प्युटर साइंस या इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में डिग्री या फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स विषयों के साथ साइंस में डिग्री।

-सब इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स महिला) : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण कर रखी हो। जनरल नर्सिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स होना चाहिए। साथ ही, केंद्र या राज्य नर्सिंग काउंसिल के साथ रजिस्ट्रेशन हो रखा हो। मान्यता प्राप्त अस्पताल में कम से कम दो वर्ष का कार्य अनुभव हो।

आयु सीमा
-सब इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स महिला) : 21 से 30 वर्ष

--सब इंस्पेक्टर (पायनियर) : अधिकतम 30 वर्ष

-सब इंस्पेक्टर (ड्राफ्ट्समैन) : 18 से 30 वर्ष

-सब इंस्पेक्टर (कम्युनिकेशन) : अधिकतम 30 वर्ष

नोट : एससी/एसटी, ओबीसी और पूर्व सैनिकों को आयु सीमा में क्रमश: 5 और 3-3 वर्ष की छूट दी जाएगी। विभागीय कर्मचारियों को भी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

आवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस और ओबीसी पुरुष अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपए भरने होंगे। हालांकि, एससी, एसटी, पूर्व सैनिक और महिला अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

30 दिन के अंदर करना होगा आवेदन
इन पदों के लिए एसएसबी की ओर से रोजगार समाचार पत्र में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, अभ्यर्थियों को 30 दिनों के अंदर ऑफिशियल वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर लॉगिन कर आवेदन करना होगा।