
सोमवार की सुबह हड़ताल व धरना-प्रदर्शनों से ही शुरू हुई। एक ओर जहां न्यायिक कर्मचारी व वकीलों ने प्रदर्शन किया तो वहीं प्रदेश व्यापी हड़ताल के त हत शहर के स्टाम्प वेण्डर्स भी हड़ताल पर उतरे।
उदयपुर स्टाम्प वेंडर एंड डीड राइटर एसेसिएशन की ओर से कोर्ट चौराहे व कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया । स्टाम्प वेण्डर्स राजस्थान स्टाम्प अधिनियम 2004 के नियम 23 में परिवर्तन का विरोध कर रहे हैं। इस दौरान स्टाम्प, अदालती फॉर्म, पाई पेपर व टिकटों का विक्रय नहीं किया।
स्टाम्प वेंडर्स ने बताया कि गत वर्ष आंदोलन के बाद सरकार ने बिक्री सीमा 50 हजार से बढ़ाकर पूर्ववत् तीन लाख रुपए तक करने की वित्त विभाग को अनुशंसा की थी। इसी वजह से आंदोलन को खत्म कर दिया था। लेकिन विभाग ने सीमा अब तक नहीं बढ़ाई है।
राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रियों-विधायकों ने भी सीमा बढ़ाने के लिए सरकार से अनुशंसा की, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही। इसलिए स्टाम्प वेंडर्स ने एक बार फिर से हड़ताल कर विरोध जताया है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
