
काफी समय से फरार चल रहे स्टैण्डिंग वारंटी गिरफ्तार
विश्वकर्मा थाना पुलिस ने कई साल से फरार चल रहे दो स्टैण्डिंग वारंटियों को पकड़ा हैं। आरोपी काफी समय से फरार चल रहे थे। डीसीपी (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से वारंटियों को पकड़ने के लिए राज्य स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए एडिशनल डीसीपी रामसिंह, एसीपी राजेन्द्र सिंह निर्वाण और थानाप्रभारी मांगीलाल विश्नोई के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद दो स्थाई वारंटी कल्याण कुंज कॉलोनी झोटवाड़ा निवासी उदय सिंह (31) पुत्र राज सिंह और ग्रीन पार्क दादी का फाटक करधनी निवासी नितिन शर्मा (35) पुत्र नंदलाल को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इतने दिनों तक उन्होंने फरारी कहां पर काटी। पुलिस उनके आपराधिक रिकार्ड भी खंगालने में जुट गई हैं।
उधर भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने तीन साल से फरार चल रही महिला स्थाई वारंटी को पकड़ा हैं। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिलने के बाद स्थाई वारंटी संजय नगर कच्ची बस्ती भट्टा बस्ती निवासी जायदा खातुन पत्नी अस्मत अली को गिरफ्तार कर लिया। उधर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने एक वांछित स्थाई वारंटी को पकड़ा हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नसीब (30) पुत्र नसीर कुम्हारों को मोहल्ला खोह नागोरियान मालवीय नगर का रहने वाला हैं।
Published on:
09 Jul 2021 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
