26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटे-फटे-गीले नोट बदलने पर अब लगेगा 5 रु. चार्ज, नहीं मिलेगी किसी प्रकार की छूट

देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक एक बार फिर अपने ग्राहकों के करारा झटका देेने जा रहा है। नोट कस्टमरों के फायदे के लिए एसबीआई खाते में होंगे जमा..

2 min read
Google source verification

image

vijay ram

May 11, 2017

news & Photos rajasthan

news & Photos rajasthan

देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक एक बार फिर अपने ग्राहकों के करारा झटका देेने जा रहा है। बैंक सर्विस चार्ज में बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। पुराने और कटे-फटे नोट बदलने से लेकर बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाऊंट के जरिए कैश विद्ड्रॉल करना अब महंगा हो जाएगा। नए नियम एक जून 2017 से लागू होंगे।


कस्टमरों को सौगात देने की पहल के तहत भारतीय स्टेट बैंक ने लाभकारी योजनाएं लागू की है। इसके तहत बैंक कटे-फटे नोट और गीले नोट 2 से लेकर 5 रुपए प्रति नोट पर चार्ज लेगा। ये चार्ज 20 नोट से ज्यादा संख्या होने और उसकी वैल्यु 5000 रुपए से ज्यादा होने पर लिया जाएगा। इसी तरह बैंक ने बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाऊंट पर भी फ्री कैश लिमिट 4 कर दी है। जिसमें एटीएम से ट्रांजैक्शन भी शामिल होंगे।


नोट एक्सचेंज पर चार्ज के साथ सर्विस टैक्स

अगर कोई व्यक्ति कटे-फटे या गीले 20 नोट तक जिनकी कुल वैल्यु 5000 रुपए से ज्यादा नहीं है उसे एक्सचेंज कराता है तो उसे कोई चार्ज नहीं देना होगा। अगर कोई व्यक्ति 20 से ज्यादा नोट जिनकी वैल्यु 5000 रुपए से ज्यादा है एक्सचेंज कराता है तो उसे 2 रुपए प्रति नोट चार्ज देना होगा। जिस पर सर्विस टैक्स अलग से लगेगा।


कार्ड इश्यू पर शुल्क

अगर कोई व्यक्ति 4 से ज्यादा बार ब्रांच और एटीएम मिलाकर कैश विद्ड्रॉल करता है तो उसे एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। लिमिट से ज्यादा कैश विदड्रॉल पर प्रति ट्रांजैक्शन 20 रुपए देने होंगे। जिस पर अलग से सर्विस टैक्स भी लिया जाएगा। अगर एक्स्ट्रा ट्रांजैक्शन एसबीआइ के एटीएम से किया जाएगा तो उस पर 10 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज और सर्विस टैक्स अलग से लगेगा।


वहीं अगर दूसरे बैंक के एटीएम से एक्स्ट्रा ट्रांजैक्शन किया गया तो प्रति ट्रांजैक्शन 20 रुपए चार्ज देना होगा। उस पर भी सर्विस चार्ज लगेगा। एक जून से बैंक केवल रुपे डेबिट फ्री में इश्यू करेगा। जबकि मास्टर और वीजा कार्ड इश्यू करने पर बैंक तय चार्ज लेगा।


जीएसटी के तहत ई-कॉमर्स कंपनियों व ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सामान बेचने वालों के लिए पंजीयन होगा अनिवार्य, किसी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी।

ये भी पढ़ें

image