
फोटो पत्रिका
पिड़ावा ( झालावाड़)। पिड़ावा क्षेत्र में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद घर लौटते समय अचानक चक्कर आने से एक छात्रा खाई में गिर गई और उसकी मौत हो गई। क्षेत्र के रूपाखेड़ी गांव निवासी 17 वर्षीय पूजा कुंवर, कक्षा 12 की छात्रा थी।
पूजा कुंवर सोमवार सुबह 8 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रमायदलपत में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने गई थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह घर लौट रही थी। इसी दौरान स्कूल से थोड़ी दूरी पर बनी खाई में गिर गई।
सूचना मिलने पर बच्चे स्कूल में आए और बताया कि पूजा को अचानक चक्कर आया और वह खाई में गिर गई। इसके बाद अध्यापक धीरप सिंह मौके पर पहुंचे और छात्रा को उपचार के लिए पिड़ावा उप जिला अस्पताल लेकर आए। चिकित्सकों ने पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया।
सीआई रामपाल यादव ने बताया कि मृतक छात्रा के पिता तेजसिंह रूपाखेड़ी के प्रार्थना पत्र के आधार पर संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की अनुसंधान प्रक्रिया जारी है।
Published on:
26 Jan 2026 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
