
राज्य बजट जादू की छड़ी की तरह, सभी क्षेत्र में आएगी खुशहाली : अरोड़ा
राजसिको के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने सीएम अशोक गहलोत की ओर से शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में पेश बजट को जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला बताया है। अरोड़ा ने कहा कि सीएम गहलोत ने सभी वर्गो को राहत देने का काम किया है। युवा, महिला, किसान और उद्योगों के लिए ये बजट ऐतिहासिक है। गहलोत के इस बजट में अब तक के रिकार्ड टूट गए है। राजस्थान के इतिहास में ऐसी घोषणाएं पहले नहीं हुई। ये बजट जादू की छड़ी की तरह कृषि क्षेत्र, व्यवसायी, पिछडा वर्ग, महिलाओं, पर्यटन, रियल स्टेट आदि सभी क्षेत्रो में खुशहाली लाने वाला बजट है।
अरोड़ा ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट राजस्थान के उद्योग के क्षेत्र में उत्साह प्रदान करने वाला बजट है। इस बजट में किसानों, उद्योगों, राज्य कर्मचारियों, शिक्षित, बेरोजगारों, विशेषकर महिलाओं व सभी वर्गों को लाभान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने उद्यमियों की सुविधा के लिए राजसिको की ओर से जयपुर में 125 करोड़ रूपए की लागत से आधुनिक आधारभूत सुविधायुक्त विश्वकर्मा एमएसएमई टॉवर विकसित करने की घोषणा की है। इसके साथ ही राज्य में आयात-निर्यात की सुविधा के लिए राजसिको के माध्यम से उदयपुर में एयर कार्गो की स्थापना और जयपुर में नवीन एयर कार्गो परिसर के निर्माण की घोषणा की गई है।
अरोड़ा ने कहा कि इसके अतिरिक्त बीकानेर एवं पचपदरा बाडमेर में आईसीडी की स्थापना की घोषणा की गई है। अरोड़ा ने मुख्यमंत्री गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतिहास में प्रथम बार राजसिको के लिए ऐसी बड़ी बजट घोषणा हुई है। चर्म, बंधेज, बाडमेर कशीदाकारी एवं ब्लू पॉटरी के लिए सेन्टर आफ एक्सीलेंस की घोषणाएं दस्तकारों के रोजगार एवं आय को बढ़ाने वाली साबित होगी। अरोड़ा ने निर्यात परिषद के लिए 20 करोड़ का प्रावधान व निर्यात हेल्पलाइन के लिए घोषणा को निर्यातमुखी बताया है।
Published on:
10 Feb 2023 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
