26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य कर्मचारियों को बोनस का इंतजार, जबकि रोडवेज कर्मचारी वेतन और पेंशन के लिए ‘तरसे’

प्रदेश के सरकारी कर्मचारी जहां दिपावली पर बोनस के आदेशों का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों को दो माह से वेतन का इंतजार है। ये कर्मचारी लगातार वेतन की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि करीब 192 करोड़ रूपए का वेतन और पेंशन बकाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
राज्य कर्मचारियों को बोनस का इंतजार, जबकि रोडवेज कर्मचारी वेतन और पेंशन के लिए 'तरसे'

राज्य कर्मचारियों को बोनस का इंतजार, जबकि रोडवेज कर्मचारी वेतन और पेंशन के लिए 'तरसे'

जयपुर। प्रदेश के सरकारी कर्मचारी जहां दिपावली पर बोनस के आदेशों का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों को दो माह से वेतन का इंतजार है। ये कर्मचारी लगातार वेतन की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि करीब 192 करोड़ रूपए का वेतन और पेंशन बकाया है। ऐसे में यदि दीपावली पर वेतन एवं पेंशन नहीं मिली तो इन कर्मचारियों की दीपावली फीकी रहने वाली है। वहीं, दो माह के सेवानिवृत्ति परिलाभ के लिए रोडवेज को 12 करोड़, बोनस एवं एक्सग्रेसिया के लिए 10 करोड़ रूपए की अतिरिक्त आवश्यकता होगी। ऐसे में दिवाली से पहले रोडवेज को कुल 214 करोड़ रूपए का भुगतान कर्मचारियों को करना होगा।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Roadways : नवरात्रि में रोडवेज की इनकम हुई 'कम'

पिछले 9 माह में 500 हुए रिटायर, नहीं मिला परिलाभ

बता दें कि राजस्थान रोडवेज से पिछले नौ माह में कुल 500 से ज्यादा कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं। लेकिन उन्हें अभी तक किसी तरह का परिलाभ नहीं दिया गया है। रोडवेज इस भुगतान करने के संबंध में राज्य सरकार से मिलने वाले अनुदान पर निर्भर है। हालांकि राज्य सरकार से कब और कितना अनुदान आएगा, इस संबंध में अधिकारियों को भी जानकारी नहीं हैं।

सरकार ने की थी 500 करोड़ रूपए की घोषणा

गौरतलब है कि पिछले माह राजस्थान सरकार ने रोडवेज की वित्तिय स्थिति को देखते हुए कुल 500 करोड़ रूपए की राशि देने की घोषणा की थी। इसमें से 50 करोड़ रूपए पूर्व में दिए जा चुके हैं। वहीं, शेष बची राशि में से रोडवेज को 130 करोड़ रूपए के बॉण्ड का भुगतान सरकार को करना होगा। ऐसे में सरकार यह राशि जारी करेगी तो कर्मचारियों को वेतन, भत्ते और पेंशन मिल सकेंगे।