20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेट लेवल बाॅक्सिंग कॉम्पिटिशन में विजेता मुक्केबाजों को किया सम्मानित

नेशनल और स्टेट लेवल मुक्केबाजों के रिंग में जबरदस्त पंचों ने ऑडियंस को रोमांचित कर दिया।

2 min read
Google source verification
स्टेट लेवल बाॅक्सिंग कॉम्पिटिशन में विजेता मुक्केबाजों को किया सम्मानित

स्टेट लेवल बाॅक्सिंग कॉम्पिटिशन में विजेता मुक्केबाजों को किया सम्मानित

जयपुर। नेशनल और स्टेट लेवल मुक्केबाजों के रिंग में जबरदस्त पंचों ने ऑडियंस को रोमांचित कर दिया। सोसायटी फॉर स्ट्रगलिंग स्पोर्ट्स मेन और आर बॉक्सिंग एकेडमी की ओर से सोमवार को राजा पार्क स्थित भाटिया भवन में आयोजित स्व. बनवारी यादव की स्मृति में तृतीय 3 दिवसीय राज्यस्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। समापन समारोह में विजेता बॉक्सर्स को जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष राघव शर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और विधायक कालीचरण सर्राफ ने मेडल प्रदान किए। प्रतियोगिता में राज्य भर से लगभग 160 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया। इसमें बॉक्सर्स ने कुल 116 मेडल जीते। इसमें 29 स्वर्ण पदक, 29 रजत और 58 कांस्य पदक विजेता रहे। प्रतियोगिता में जयपुर टीम के मुक्केबाजों का दब दबा रहा। अन्य जिलों से आए खिलाडियों का प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा। इसमें सीकर, हनुमानगढ़, भरतपुर व बीकानेर के खिलाडियों ने भी पदक अपने नाम किए। पदक विजेता खिलाडियों को मेडल और अन्य पुरस्कार भी दिए गए। इस अवसर पर भारतीय मुक्केबाजी संघ के उपाध्यक्ष व राजस्थान बॉक्सिंग संघ के सचिव नरेन्द्र कुमार निर्वाण और जयपुर जिला मुक्केबाजी संघ के सचिव नाथू लाल निर्वाण भी मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता मुक्केबाजों ने भी हिस्सा लिया, जिससे मुकाबले बहुत रोचक हुए।

प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलाें और कल्बाें के नेशनल लेवल के मैडलिस्ट मुक्केबाज ने भाग लिया। इसमें 160 टीमाें में 33 बालिका मुक्केबाज और 127 बालक मुक्केबाज करीब 130 फाईट की। अंतिम दिन 40 फाइट हुई।

17 टीमाें के 160 बाॅक्सर ने लिया हिस्सा..

12 जिलाें और 5 कल्बाें के बाॅक्सर रिंग में जाेरदार पंच और जलवा बिखेरेंगे। इसमें जयपुर की और बाॅक्सिंग एकेडमी, एसएमएस स्टेडियम, चैम्पियन बाॅक्सिंग एकेडमी, भारत बाॅक्सिंग एकेडमी, राॅयल बाॅक्सिंग एकेडमी के अलावा जालाैर, जाेधपुर, बीकानेर, दाैसा, भरतपुर, कराैली, हनुमानगढ़, नागाेर, बांरा, टाेंक और अजमेर की टीमाें के 160 बाॅक्सर्स ने भाग लिया।