
महाराणा प्रताप व गुरू वशिष्ठ पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे
जयपुर। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् की ओर से राज्य के विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों और ऐसे खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों के लिए क्रमश: महाराणा प्रताप व गुरू वशिष्ठ अवॉर्ड के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के सचिव महेन्द्र मीणा ने बताया कि खेल परिषद् ने वर्ष 2019-20 के लिए महाराणा प्रताप और वर्ष 2019-20 के लिए ही गुरू वशिष्ठ पुरस्कार दिया जाना तय किया है। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए है। महाराणा प्रताप एवं गुरू वशिष्ठ पुरस्कार के आवेदन फार्म क्रीड़ा परिषद् की वेबसाइट से अथवा समस्त जिला खेल अधिकारियों के कार्यालयों से प्राप्त किए जा सकते है।
उन्होंने बताया कि राज्य ओलंपिक संघ, राज्य खेल संघ और जिला खेल अधिकारियों के माध्यम से ही निर्धारित प्रपत्र में परिषद् की वेबसाइट पर उपलब्ध नियमानुसार योग्यता पूर्ण करने वाले खिलाड़ी व प्रशिक्षक अपना आवेदन नियमानुसार प्रमाणित करवा कर सचिव, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् सवाई मानसिंह स्टेडियम, जनपथ जयपुर के पते पर अथवा ईमेल पर 30 सितम्बर 2020 तक दे सकते हंै।
Published on:
01 Sept 2020 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
