11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंकड़ों की जुबानीः राजस्थान में यहां हत्या की वारदात अधिक, अपराध में जयपुर पूर्व आगे, महिलाएं भी सुरक्षित नहीं

Rajasthan Crime Update: जनवरी से सितम्बर 2024 तक अपराध के आंकड़ों पर गौर करें तो कमिश्नरेट में बलात्कार के 502 मामलों में से अकेले पूर्व क्षेत्र में 161 बलात्कार की घटनाएं हुईं जबकि पश्चिम क्षेत्र में 132, दक्षिण में 128 व उत्तर में 81 बलात्कार के मामले सामने आए।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Oct 28, 2024

जयपुर. जयपुर कमिश्नरेट का पूर्व क्षेत्र अपराध में पहले नंबर पर है, यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। वहीं अन्य अपराधी भी बेखौफ होकर वारदात करते हैं। जनवरी से सितम्बर 2024 तक अपराध के आंकड़ों पर गौर करें तो कमिश्नरेट में बलात्कार के 502 मामलों में से अकेले पूर्व क्षेत्र में 161 बलात्कार की घटनाएं हुईं जबकि पश्चिम क्षेत्र में 132, दक्षिण में 128 व उत्तर में 81 बलात्कार के मामले सामने आए।

वहीं कमिश्नरेट में 77 हत्याओं के मामलों में पश्चिमी क्षेत्र सबसे आगे है। यहां इस अवधि में हत्या के 22 मामले सामने आ चुके। जबकि उत्तर क्षेत्र में 20, पूर्व में 18 व दक्षिण में 17 हत्या के मामले सामने आए। कमिश्नरेट में डकैती के 2 मामले सामने आए और दोनों ही डकैती की वारदात दक्षिण क्षेत्र में हुई। गौर करने वाली बात है कि दो दिन पहले मुहाना में आभूषण व्यापारी से सवा करोड़ रुपए डाका डालने की वारदात हुई, जो भी दक्षिणी क्षेत्र में ही आती है।

हर माह 2441 प्रकरण दर्ज

जयपुर कमिश्नरेट में इस वर्ष सितम्बर तक 21,971 आपराधिक प्रकरण दर्ज हुए। गौर किया जाए तो हर माह 2441 आपराधिक प्रकरण दर्ज हो रहे हैं। इनमें साइबर अपराध के मामले शामिल नहीं हैं। सबसे अधिक पूर्व क्षेत्र में 6925 प्रकरण दर्ज हुए। वहीं पश्चिम क्षेत्र में 6117, दक्षिण में 5985 और दक्षिण क्षेत्र में 2944 आपराधिक प्रकरण दर्ज हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Bypoll: राजस्थान उपचुनाव में इन मुद्दों को भुनाने में जुटी कांग्रेस, आलाकमान ने दिए ये निर्देश