
Stone Pelting On Vande Bharat In Rajasthan
Stone Pelting On Vande Bharat In Rajasthan : वंदेभारत ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से उस पर पत्थरबाजी करने वाले एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर किशोर न्याय बोर्ड ने बाल सुधार गृह में भेज दिया है। रेलवे सुरक्षा बल ने अलवर जिले के मालाखेड़ा-महुआ स्टेशन के बीच 15 मई को वंदे भारत ट्रेन पर हुए पथराव में एक बाल अपचारी को अनिरुद्ध किया है। इस पथराव में एक कोच का शीशा टूट गया था। जांच के दौरान ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में ट्रेन पर एक लड़का पत्थर मारता दिखाई दिया।
यह भी पढ़ें : अब जालौर तक दौड़ेगी जयपुर-जोधपुर सुपरफास्ट!
आरपीएफ थाना प्रभारी नीतू बैरागी ने बताया कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पत्थरबाजी करने वाले लड़के की शिनाख्त कर पूछताछ की जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसके बाद उसे निरुद्ध किया गया । उसे किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : यहां बन रहा है रेलवे का अल्ट्रा मॉडर्न स्टेशन, तस्वीरें देख कर चौंधिया जाएंगी आंखें
इधर वंदे भारत ट्रेन पर हुई पत्थरबाजी के बाद ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल की टीम तैनात करने के आदेश दिए गए हैं। पूरे देश में अब तक दो दर्जन से अधिक पत्थरबाजी की घटनाएं हो चुकी हैं। यह भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है। ऐसे में इसके साथ किया गया कुछ भी कृत्य रेलयात्रियों के लिए जोखिम भरा हो सकता है।
Published on:
21 May 2023 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
