18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बोले, राजस्थान में आंधी अधड़ से तबाही, पीड़ितों को त्वरित आपदा राहत कोष से मुआवजा दे सरकार

State President CP Joshi: राजधानी समेत राजस्थान के कई हिस्सों में आए आंधी—तूफान, बारिश से हुए नुकसान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने तुरंत मौका मुआयना करवाकर पीड़ितों को राहत देने की मांग उठाई है।

Google source verification

जयपुर। राजधानी समेत राजस्थान के कई हिस्सों में आए आंधी—तूफान, बारिश से हुए नुकसान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने तुरंत मौका मुआयना करवाकर पीड़ितों को राहत देने की मांग उठाई है।

प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने एक बयान जारी कर कहा है कि सरकार तुरंत मौका मुआयना करवाए और पीड़ितों को राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा है कि आंधी—तूफान, बारिश से कई लोगों की मौतें हुई है। बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। पशुधन को भी नुकसान हुआ है, वहीं कई लोग बेघर भी हो गए हैं।

जोशी ने कहा कि सरकार अपने आपदा राहत कोष से त्वरित मुआवजा जारी करे। खजाने में आपदा राहत कोष के नाम से हजारों करोड़ रुपए है तो सरकार उनका सदुपयोग तुरंत क्यों नहीं करती है। पहले भी फसल खराबे के मामले में 30 प्रतिशत से ऊपर गिरदावरी नहीं करवाई गई। सरकार जानती थी कि 33 फीसदी से ऊपर के नुकसान पर मुआवजा देना पड़ेगा। राष्ट्रीय आपदा राहत कोष का शत-प्रतिशत पैसा भारत सरकार देती है। राज्य आपदा राहत कोष का भी 75 फीसदी पैसा भारत सरकार देती है। ऐसे में सरकार मुआवजा देने में लापरवाही कतई ना करें।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़