Petrol Pump Strike : वैट कम करने और डीलर कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर की गई पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल (Petrol Pump Strike) रविवार देर रात खत्म हो गई है। जयपुर में आज से पेट्रोल-डीजल बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। जयपुर जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव अमित सरावगी ने बताया कि सरकार के साथ हुई सकारात्मक वार्ता के बाद हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया गया। अब सोमवार सुबह छह बजे से जयपुर जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल मिलना शुरू हो गया है। इससे पहले रविवार को लोग अपने वाहनों को लेकर एक पंप से दूसरे पंप तक भटकते रहे। हालांकि दिन भर पेट्रोल-डीजल देने से इंकार करने वाले कुछ पेट्रोल पंप संचालकों का मन लोगों की परेशानी को देख पसीजा और शाम को पेट्रोल-डीजल देना शुरू किया। वहीं तेल कंपनियों के स्वामित्व वाले 9 पेट्रोल पंपों पर भीड़ रही। सरकार और पेट्रोलियम डीलर्स के बीच रविवार को दिन में हुई दो दौर की वार्ता विफल हो गई। इसके बाद देर रात जयपुर जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने सरकार के साथ हुई वार्ता के बाद हड़ताल वापस ले ली।