15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में घुसकर छात्र नेता को छत से दिया धक्का, मौत से इलाके में तनाव

हावड़ा के आमता शारदा साउथ खा पाड़ा में शुक्रवार देर रात छत से धक्का देने से एक छात्र नेता की मौत हो गई। धक्का देने वाले चार जनों में से एक पुलिस की वर्दी में बताया जा रहा है। घटना के बाद इलाके में पुलिस के खिलाफ गुस्सा है। पुलिस ने इस मामले में किसी तरह का बयान नहीं दिया है। मृत छात्र नेता का नाम आनिस खान (28) बताया गया है।

2 min read
Google source verification
घर में घुसकर छात्र नेता को छत से दिया धक्का, मौत से इलाके में तनाव

छात्र नेता का शव के साथ लोग

हावड़ा/कोलकाता. हावड़ा के आमता शारदा साउथ खा पाड़ा में शुक्रवार देर रात छत से धक्का देने से एक छात्र नेता की मौत हो गई। धक्का देने वाले चार जनों में से एक पुलिस की वर्दी में बताया जा रहा है। घटना के बाद इलाके में पुलिस के खिलाफ गुस्सा है। पुलिस ने इस मामले में किसी तरह का बयान नहीं दिया है। मृत छात्र नेता का नाम आनिस खान (28) बताया गया है। वह कल्याणी विश्वविद्यालय का मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रहा था। वह बागनान कॉलेज में पढ़ाई के दौरान आनिस एसएफआई करता था। बाद में वह आइएसएफ में शामिल हो गया था। उधर, आमता थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी आसपास से एकत्रित की जा रही है। सीसीटीवी की फुटेज की जांच कर रही है।

परिजनों ने लगाया आरोप

पीड़ित परिवार का आरोप है कि शुक्रवार देर रात चार लोग उनके घर आए थे। उनमें से एक ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी जबकि अन्य तीन सिविक पुलिस थे। परिवार का दावा है कि वे बागनान थाना के पुराने मामले में आनिस को गिरफ्तार करने आमता थाना से आए थे। उसको ढूंढने के लिए उसके घर पहुंचे और परिवार के लोगों के मना करने के बाद ऊपर चले गए। आनिस को छत से धक्का देकर हत्या कर दी। परिवार के लोग कुछ समझते, वे सभी फरार हो गए।

राजनीति से जुड़े लोग रखते थे द्वेष

स्थानीय लोगों का दावा है कि आनिस खान हमेशा इलाके के लोगों का साथ देता था। वह दिन हो या रात किसी भी समय आम लोगों की मदद के लिए सक्रिय रहता था। वह इलाके में काफी चर्चित था। इससे राजनीति से जुड़े लोगों में उसके प्रति द्वेष रहता था।
आनिस को पुलिस पुराने मामले में फंसाना चाहती

यह है पूरा घटनाक्रम

आनिस के परिवार के मुताबिक आनिस बागनान कॉलेज में पढ़ते समय एसएफआई करता था। जब कॉलेज में छात्र राजनीति कर रहा था उसी समय बागनान थाने में कुछ मामले उसके खिलाफ दर्ज हुए थे। परिवार का दावा है कि इतने सालों से कोई समन जारी नहीं किया गया है। इस बीच शुक्रवार को इलाके में जलसा हुआ था आनिस वहां गया। रात 1 बजे वह घर लौटा। इसकी खबर के बाद ही सूचना पाकर पुलिस ने कथित तौर पर उसके घर पर छापेमारी करने पहुंची थी। उसने घर का दरवाजा पुलिस ने दरवाजा खटखटाया। आनिस के पिता ने दरवाजा खोला। पुलिस जानना चाहती है कि आनिस कहां है। परिवार का दावा है कि आनिस के पिता को तब पता नहीं था कि उनका बेटा जलसे से घर लौट आया है। उसने पुलिस को बताया कि लड़का घर पर नहीं है। एक पुलिस बंदूक लेकर आनिस के पिता के पास खड़ा रहा और तीन सिविक ऊपर गए छत से आनिस को धक्का दिया और पुलिस वाले भाग गए। आनिस के पिता के शोर मचाना शुरू किया तो वे भाग खड़े हुए। वे कह रहे थे। सर चलिए हमारा काम हो गया।

बंदूक दिखाकर धमकाया

आनिस खान के भाई ने कहा उसके पिता ने जैसे ही दरवाजा खोला, उसने पिता को बंदूक साथ आए पुलिस ने धमकाया। कहा कि तुम्हारे बेटे के नाम पर पुलिस थाने में शिकायत है। आनिस के पिता का कहना है कि मेरा बेटा घर पर नहीं है। लेकिन उन्हें पता नहीं था कि आनिस आधे घंटे पहले घर में लौट आया था।

इनका कहना है

मामले की जांच एक पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी से कराई जा रही है। क्योंकि मृतक के पिता ने पुलिस के खिलाफ ही आरोप लगाया है। पूरी घटना की जांच पुलिस की ओर से शुरू की गई है। सौम्य राय, पुलिस अधीक्षक, हावड़ा ग्रामीण