नई दिल्ली। आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और बिजनेस मैन ललित मोदी एक बार फिर चर्चा में है। इस बार ललित मोदी अपने बेटे के वजह से सुर्खियों में आए हैं।
दरअसल चर्चा चल रही है कि उनके बेटे रुचिर मोदी को अलवर जिले के क्रिकेट संघ में जगह मिल सकती है।
बता दें कि रुचिर के अलावा ललित मोदी की दो बेटियां भी हैं। बेटियों का नाम है करीमा और आलिया मोदी। करीमा मोदी की वाइफ मिनाल की पहली शादी की संतान है।
करीमा की शादी इंडिया की बिजनेस फैमिली में हुई है। करीमा के हसबैंड का नाम गौरव बर्मन है जो कि डाबर ग्रुप के हेड के बेटे हैं।
ललित मोदी की छोटी बेटी आलिया बहुत ही आलिशान लाइफ जीती हैं। आलिया पार्टियों की बहुत शौकिन है।
आलिया अपने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टाइलिस फोटो डाला करती हैं।