
छात्राओं को अब डर कर आना पड़ रहा, इसलिए शुरू हुआ है धरना
जयपुर। महारानी कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा में हुई लापरवाही सहित विभिन्न 15 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार रात शुरू हुआ धरना शुक्रवार सुबह भी जारी रहा। छात्रनेता विनोद भूदोली के नेतृत्व में यह धरना शुरू किया गया। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के छात्रनेता विनोद भूदोली ने महारानी कॉलेज में पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री के समक्ष राजस्थान विवि छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी और महासचिव अरविंद जाजडा के बीच हुए झगडे को लेकर कुलप ति और प्राचार्य पर मिली भगत कर मामले को दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बेखौफ होकर नियमित रूप से पढ़ने के लिए आने वाली छात्राओं को अब डर डर कर आना पड़ रहा है। उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाने चाहिए ताकि परिजन बेखौफ होकर अपनी बेटियों को पढ़ने के लिए भेज सकें।
विनोद ने कहा कि अपनी इसी मांग को लेकर हमने तीन दिन पहले कुलपति कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन दिया था और अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी थी लेकिन प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया ऐसे में हमें आंदोलन करना पड़ा। भूदोली के साथ धरने में प्रवीण चौधरी, अरुण पारीक, दीपेश यादव, सुरेंद्र सैनी मावंडा, दिनेश, अनिल गहलोत, भोमाराम जोधपुरा, लक्की जाट, सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद है।गौरतलब है कि इससे पूर्व भी भूदोली ने इन्हीं मांगों को लेकर 140 किलोमीटर की यात्रा गांधीवादी तरीके से की थी।
यह भी मांगें
- महारानी कॉलेज और गल्स्र हॉस्टल के प्रवेश द्वार पर छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस चौकी स्थापित की जाए
- छात्राओं के लिए सेनेटरी नैपकिन वितरण केंद्र खुलें
- छात्राओं की शिक्षा पूर्ण रूप से निशुल्क हो
- एलएलबी के बाद एलएलएम में प्रवेश लेने के लिए न्यूनतम अंक 55% से घटाकर 50% किए जाएं
- छात्रावासों में भोजन की गुणवत्ता के लिए नियामक संस्था का गठन किया जाए।
- राजस्थान विश्वविद्यालय व संघटक कॉलेजों के भवनों की मरम्मत और रंग रोगन किया जाए।
Published on:
03 Feb 2023 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
