
Ashok Gehlot's Big Gift
जयपुर। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थी नए शैक्षणिक सत्र से रोजाना दूध पीएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाल गोपाल योजना के तहत प्रतिदिन दूध उपलब्ध कराने के लिए 864 करोड़ रुपए के बजट प्रावधान को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस फैसले से कक्षा 1 से 8 तक बच्चों का पोषण स्तर बेहतर हो सकेगा।
वर्तमान में सरकारी स्कूलों में विद्यालयों में मिड डे मील की पौष्टिकता बढ़ाने के लिए सप्ताह में 2 दिन स्कूली बच्चों को मीठा गर्म दूध पिलाया जा रहा है। यह अब शेष चार दिन भी यानी सोमवार से शनिवार भी उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री की ओर से साल 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने बाल गोपाल योजना का शुभारंभ 29 नवंबर 2022 को किया था।
कोटा, बूंदी एवं बारां जिलों में नहरों, वितरिकाओं एवं माईनरों को बनाया जाएगा मजबूत
इधर कोटा, बूंदी एवं बारां जिलों में नहरों, वितरिकाओं एवं माईनरों को मजबूत किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 406 किलोमीटर की पक्की लाइनिंग एवं खेत सुधार कार्यों के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। ऐसे 17 कार्यों में 367.17 करोड़ रुपए का व्यय होगा, इनमें वित्तीय वर्ष 2023-24 में 38.72 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
गहलोत की स्वीकृति से सिंचाई जल नहरों की लाईनिंग एवं नहरी तन्त्र की संरचनाएं मजबूत होंगी। नहरों और वितरिकाओं से पानी का रिसाव भी नहीं होगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की ओर से साल 2023-24 के बजट में कोटा, बूंदी एवं बारां जिलों में नहरों, वितरिकाओं एवं माईनरों को मजबूत बनाने घोषणा की गई थी।
वीडियो देखेंः- सोनिया गांधी नहीं, वसुंधरा राजे हैं CM Gehlot की नेता, जानें पायलट की प्रेस कांफ्रेंस की बड़ी बातें
Published on:
09 May 2023 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
