
प्रदेश के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और शिक्षा विभाग भले ही स्कूली विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा से जोडऩे का कितना ही दावा करें लेकिन वास्तविकता में आज भी प्रदेश से तकरीबन 50 फीसदी बच्चे ऑनलाइन क्लास से दूर हैं। खुद शिक्षा मंत्री के जिले सीकर के मात्र 18.11 फीसदी बच्चे ही विभाग की ओर से चलाए जा रहे आओ घर में सीखे कार्यक्रम 2 से जुड़े हुए हैं। वहीं प्रदेश के 33 जिलों में से मात्र पांच जिले ही क्लास में बच्चों की उपस्थिति को लेकर तय किए लक्ष्य को प्राप्त कर सके हैं जबकि तीन जिलों में 44 से 49 फीसदी बच्चे इस कार्यक्रम से जुड़ सके हैं। यह खुलासा हुआ है शिक्षा विभाग की ओर से 21 अगस्त से 27 अगस्त तक आओ घर में सीखे कार्यक्रम में बच्चों की सहभागिता को लेकर जारी की गई रिपोर्ट से। स्माइल 3 कक्षा में बच्चों की उपस्थिति के आंकड़े और भी खराब है। प्रदेश के छह जिलों के विद्यार्थियों की स्माइल क्लास में भागीदारी मात्र 1.62 फीसदी से 4.37 फीसदी है।
40 फीसदी का लक्ष्य भी नहीं कर सके हासिल
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग की ओर से कोविड के कारण लंबे समय से स्कूल बंद हैं, ऐसे में विभाग आओ घर में सीखे, स्माइल सहित विभिन्न माध्यमों से बच्चों को ऑनलाइन स्टडी करवा रहा है। गत वर्ष लॉकडाउन के बाद शुरू की गई इन कक्षाओं से विद्यार्थी अब तक जुडऩे में नाकाम रहे हैं। विभाग का लक्ष्य है कि हर जिले से कम से कम 40 फीसदी विद्यार्थी इन क्लासेज से जुड़े सकें लेकिन पांच जिलों को छोड़कर शेष जिले इसे हासिल करने में नाकाम रहे हैं।
राजधानी जयपुर 11वें नंबर पर
प्रदेश में जिला स्तरीय रैंकिंग में आओ घर में सीखे कार्यक्रम मे राजधानी जयपुर 11वें नंबर पर है। 4 लाख 52 हजार 951 विद्यार्थियों में से मात्र 1 लाख 42 हजार 285 विद्यार्थियों ने ही गत सप्ताह क्लास में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। वहीं प्रतापगढ़ सबसे पिछड़ा हुआ है। यहां केवल 5.43 फीसदी विद्यार्थी आओ घर में सीखे कार्यक्रम से जुड़ पाए हैं।यहां एक लाख 70 हजार 154 में से मात्र 9243 विद्यार्थियों ने क्लास अटैंड की तो जालौर, सिरोही, नागौर की हालत भी कुछ ऐसी ही है। नागौर में 3 लाख 49 हजार 216 मेंसे 33 हजार 871 विद्यार्थी यानी 9.70 फीसदी विद्यार्थियों ने गत सप्ताह ऑनलाइन क्लास में भागीदारी की तो सिरोही में 1 लाख 66 हजार 905 में से मात्र 12 हजार 870 विद्यार्थी और जालौर में दो लाख 82 हजार 875 में से 19 हजार 925 विद्यार्थी ऑनलाइन क्लास से जुड़े।
स्माइल क्लास में गायब बच्चों की स्माइल
विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बाड़मेर के मात्र 4.37 फीसदी, जोधपुर के 4.05 फीसदी, जालौर के 3.67फीसदी, उदयपुर के 2.73 फीसदी, नागौर के 2.87 फीसदी और प्रतापगढ़ के केवल 1.62 फीसदी विद्यार्थियों ने ही स्माइल 2 क्लास अटैंड की।
यह है आओ घर में सीखे कार्यक्रम की स्थिति
जिला...............कुल विद्यार्थी.......... भागीदारी ............. आकड़ा (प्रतिशत में)............... रैकिंग
कोटा...............153191.............. 82279............... 53.71............................ 1
बारां............... 162186...............84736............... 52.25 ..... ................2
टोंक...............167835...............83657...............49.84 ............. ............... 3
बांसवाड़ा..........380636...............182657.......... 48.84................... ................4
करौली...............174075...............78188........... 44.92............................. 5
राजसमंद............200116...............76918................38.44................... .......6
श्रीगंगानगर................203069...............69786............ 34.37........... ................ 7
बूंदी............... 165598...............69786. ....... ...... 33.65........... ................8
अजमेर. ...... ... 323440. ...... . ......108395. ...... 33.51................... ....... 9
भीलवाड़ा. ...... 372943. ...... . ...... 124756. ...... ...... 33.45......... .................10
जयपुर. ....... ...... 452951. ...... . ...... 142258 ...... ..... 31.41........ ...............11
डूंगरपुर ....... ......300051 ....... ...... .....84803 ....... .......28.26.......... .................12
झुंझुनू ....... ......148668 ....... ...... .......40680 ....... ..........27.36........ .................13
सवाई माधोपुर ......152923 ....... ......41502 ....... ...... ....... 27.14.............. ...............14
पाली ....... ...... 260836 ....... ......67806 ....... ...... ...... 26.00.............. .................15
जैसलमेर ....... ...... 119966 ....... ......31090 ....... ......... 25.92............. ................16
हनुमानगढ़ ....... ......176407 ....... .....40273 ....... ........ 22.83..............................17
दौसा ....... ......194.931 ....... ...... 43598................ 22.37................... 18
चूरू ...................226818................50551.................... 22.29................ 19
झालावाड़.............215594..................47414.................. 21.99...................20
चित्तौडगढ़़ .............211576................... 44698............ 21.13................... 21
उदयपुर ...................505743 ...................100310.............. 19.83..................22
सीकर ...................231754................... 41967................... . 18.11................. ........... 23
अलवर................... 399906...............61179................... ..... 15.30................ ............ 24
बीकानेर...................277642 ..............40108............... ..... 14.45................. 25
भरतपुर ..................279150....... ...... 39475................... 14.14................... 26
धौलपुर...................205330 ................25580 .........12.46................... .......27
जोधपुर...................396888 .................46558................... 11.74................... 28
बाड़मेर...................534146 ..................53558 ............. 10.03................... 29
नागौर................... 349216...................33871 ................ 9.70................... .30
सिरोही...................166905 ...............12870................ 7.71................... 31
जालौर................... 282,875.................19,925.. .............. 7.04...................................... 32
प्रतापगढ़...................170,154 ................... 9243.................. 5.43................... ............... 33
Updated on:
29 Aug 2021 11:21 am
Published on:
29 Aug 2021 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
