6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE : परीक्षार्थियों ने कहा आसान था अंग्रेजी का पहला प्रश्नपत्र

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड : 12 वीं की परीक्षा शुरू

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई। अंग्रेजी विषय के पहले प्रश्नपत्र को परीक्षार्थियों ने आसान बताया। उत्साह के साथ परीक्षा देने आए परीक्षार्थी जब परीक्षा केन्द्रों से बाहर निकले तो उनके चेहरे खिले हुए थे। बात करने पर बताया कि पेपर सिलेबस के अनुसार था और कोई परेशानी नहीं हुई। निर्धारित समय में सवालों के जवाब लिख दिए। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहे। राजस्थान बोर्ड की ओर से आयोजित की जा रही सीनियर सैकण्डरी व वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 5685 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हुई। इसके लिए करीब नौ लाख परीक्षार्थी पंजीकत थे। सीनियर सैकण्डरी समकक्ष परीक्षायें 03 अप्रेल को समाप्त होंगी। परीक्षा के दौरान संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर सीसीटीवी व वीडियोग्राफी के माध्यम से नजर रखी गई। साथ बोर्ड व शिक्षा विभाग की ओर से गठित किए गए उडनदस्तों ने भी केन्द्रों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सैकण्डरी और प्रवेशिकाि परीक्षायें 12 मार्च से प्रारम्भ होंगी और 24 मार्च को समाप्त होंगी।


परीक्षा : फैक्ट फाइल
कुल 20,58,159 परीक्षार्थी
सीनियर सैकण्डरी में 8,67,274
वरिष्ठ उपाध्याय में 3,847 परीक्षार्थी
12 वीं कला वर्ग में 5,90,923 परीक्षार्थी
12 वीं वाणिज्य वर्ग में 36,551 परीक्षार्थी
12 वीं विज्ञान वर्ग में 2,39,800 परीक्षार्थी
सैकण्डरी परीक्षा में 11,35, 747 परीक्षार्थी
प्रवेशिका परीक्षा में 6,972 परीक्षार्थी
व्यवसायिक परीक्षा में 42,989 परीक्षार्थी
5685 परीक्षा केन्द्र
31 केन्द्र अतिसंवेदनशील
59 केन्द्र संवेदनशील
48 उत्तरपुस्तिका संग्रहण केन्द्र
12 उप केन्द्र स्थापित
306 केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी. से निगरानी
बोर्ड स्तर पर 60 विशेष उड़नदस्ते
जिला स्तर पर 125 उडनदस्तें
संयुक्त शिक्षा निदेशकों की देखरेख में 09 उडनदस्तें