कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में चल रहे अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव 'कस्तूरी—2023' का दूसरा दिन कई प्रतियोगिताओं के नाम रहा। इसमें सबसे पहले क्विज़ प्रतियोगिता हुई। जिसमें 16 संस्थानों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और उन्होंने सामान्य ज्ञान, मल्टीमीडिया राउंड और रैपिड फायर राउंड में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
जयपुर। कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में चल रहे अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव 'कस्तूरी—2023' का दूसरा दिन कई प्रतियोगिताओं के नाम रहा। इसमें सबसे पहले क्विज़ प्रतियोगिता हुई। जिसमें 16 संस्थानों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और उन्होंने सामान्य ज्ञान, मल्टीमीडिया राउंड और रैपिड फायर राउंड में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं, 'फंटूश मिमिक्री' प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स ने अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ़, कार्तिक आर्यन, कंगना रानौत और विद्या बालन जैसे कलाकारों की मिमिक्री कर सभी को खूब गुदगुदाया।
स्नैक अटैक पाक कला में अंतः महाविद्यालय कुकिंग प्रतियोगिता में 14 प्रतिभागियों ने ब्रेड, इडली, प्रोटीन कबाब, तवा पनीर व्रैप और बाजरे की टिकली जैसे स्वादिष्ट व्यंजन बना पाक-कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। 'कोड वार' में 9 टीमों ने अपनी कोडिंग की कला को दर्शाया।
‘डेक्लेमेशन’ में बताया भाषण सार
कस्तूरी में ‘डेक्लेमेशन’ यानी भाषण सार प्रस्तुति प्रतियोगिता में भी 18 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मशहूर हस्तियों के प्रसिद्ध भाषणों का सार प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों ने ग्रेटा थनबर्ग, अटल बिहारी वाजपेयी और मार्टिन लूथर किंग जैसी नामी हस्तियों के भाषणों का सार प्रस्तुत किया।
गुरूवार को ये होंगी प्रतियोगिताएं
कल अंग्रेज़ी वाद-विवाद प्रतियोगिता, एड मैड, हेयर डू, डिज़ाइन मेनिया, बैटल ऑफ़ बैंड्स, फेस पेंटिंग और रसरंग, फोक डांस प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी।