22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आनॅलाइन कक्षाओं से कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे विद्यार्थी

मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना 2.0 पोस्टर का विमोचनआरएसएलडीसी में किया विमोचनसभी सरकारी कॉलेजों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Dec 28, 2020

आनॅलाइन कक्षाओं से  कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे विद्यार्थी

आनॅलाइन कक्षाओं से कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे विद्यार्थी

राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की ओर से सोमवार को मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना 2.0 के पोस्टर का विमोचन किया गया। मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना 2.0 के माध्यम से महाविद्यालयों में पढऩे वाले छात्र छात्राएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर आनॅलाइन कक्षाओं के द्वारा कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। एमएमवाईकेवाई 2.0 योजना में ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से सभी सरकारी कॉलेजों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से करीब 10 महीने से कॉलेज बंद हैं और यहां कौशल प्रशिक्षण भी नहीं हो पा रहा था। वहीं एमएमवाईकेवाई 2.0 योजना के जरिए एक बार पुन: कौशल प्रशिक्षण की शुरुआत होगी।
मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना 2.0 पोस्टर नीरज के पवन, शासन सचिव, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की अध्यक्षता में विमोचित किया गया। इस पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में कॉलेज एजुकेशन डिपार्टमेंट से इनोवेशन एंड स्किल डवलपमेंट के नोडल अधिकारी डॉ. विनोद भारद्वाज, एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ.शिवांगी शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.ललिता यादव एवं डॉ.विक्रम मीणा उपस्थित रहे। आरएसएलडीसी की ओर से प्रोग्राम मैनेजर राम गुरूंग एवं योजना समन्वयक आसमां नाज मौजूद थे।