18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big News: 31 मई तक जमा करें जीवित प्रमाण पत्र, नहीं तो रुक जाएगी पेंशन

Submit Life Certificate By May 31 Otherwise Ashok Gehlot Government Stop Pension : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने पेंशन के लिए जीवित प्रमाण पत्र पेश करने की तारीख 31 मई तक बढा दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Submit Life Certificate By May 31

Submit Life Certificate By May 31


Submit Life Certificate By May 31 Otherwise Ashok Gehlot Government Stop Pension : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने पेंशन के लिए जीवित प्रमाण पत्र पेश करने की तारीख 31 मई तक बढा दी है। तब तक पेंशन बंद नहीं होगी। पेंशन एवं पेशनर्स कल्याणनिदेशक संजय सोलंकी ने बताया कि पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स 31 मई तक बिना जीवित प्रमाण पत्र पेश किए अपनी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। 31 मई तक आवश्यक रूप से जीवन प्रमाण पत्र पेश करना होगा। पेंशनर्स के लिए यह अंतिम अवसर दिया गया है। कोई भी पेंशनर अगर ऐसा नहीं पाता है तो उसकी पेंशन रूक जाएगी।

पेंशनर्स निवेश की घोषणा ऑनलाइन पेश करें

आयकर सीमा में आने वाले राज्य के पेंशनर्स आयकर कटौती के लिए पेंशन विभाग की वेबसाइट पर निवेश की सूचना ऑनलाइन पेश कर सकेंगे। जो पेंशनर्स पुरानी आयकर रिजीम जारी रखना चाहते हैं वे विभाग के पोर्टल pension.rajasthan.gov.in में लॉगिन कर निवेश की सूचना घोषणा निर्धारित प्रपत्र में भर सकते हैं। निवेश की घोषणा ऑनलाइन पेश करने पर ही आयकर में छूट का लाभ मिल सकेगा।