17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसे के बाद चेत गए, काम ने गति पकड़ी 

रेल-ट्रैक्टर भिडं़त हादसे के दूसरे दिन रविवार को गाडरियावास के निकट बन रहे अण्डरब्रिज के कार्य ने गति पकड़ी, जबकि कार्य कई दिनों से बंद पड़ा था। पहले ही निर्माण हो जाता तो संभवत: शनिवार दोपहर यहां मानव रहित फाटक पर हादसा नहीं होता।

2 min read
Google source verification

image

afjal khan

Jul 13, 2015

रेल-ट्रैक्टर भिडं़त हादसे के दूसरे दिन रविवार को गाडरियावास के निकट बन रहे अण्डरब्रिज के कार्य ने गति पकड़ी, जबकि कार्य कई दिनों से बंद पड़ा था। पहले ही निर्माण हो जाता तो संभवत: शनिवार दोपहर यहां मानव रहित फाटक पर हादसा नहीं होता।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के तहत आने वाले चंदेरिया-उदयपुर रेलमार्ग पर शनिवार दोपहर जयपुर-उदयपुर होलिडे ट्रेन ने गाडरियावास स्थित मानव रहित फाटक पर टै्रक्टर ट्रॉली को चपेट में ले लिया था। हादसे में ट्रैक्टर चालक बिनोता निवासी दिनेश माली की मौके पर ही मौत हो गई थी।

यहां जानकारी में सामने आया कि जहां समपार फाटक है वहां से घोसुण्डा स्टेशन की ओर से करीब 500 मीटर पर अण्डरब्रिज अधूरा पड़ा हुआ है। यहां अण्डरब्रिज को रेल लाइन के नीचे पुश कर दिया है। इसके बाद अण्डरब्रिज में सड़क से जोडऩे का कार्य शेष बचा हुआ है।

क्षेत्र के लोगों की मानें तो कई दोनों से वहां काम बंद पड़ा हुआ था। शनिवार को दोपहर में कोई कार्य नहीं कर रहा था। घटना के दौरान इस ओर किसी ने ध्यान भी नहीं दिया था। रविवार को यहां मजदूर कार्य करते हुए देखे गए।

अगर यह कार्य पहले ही पूरा हो जाता तो संभवत: इस प्रकार के हादसे को टाला जा सकता था। गाडरियावास के लोग रविवार को जब समपार फाटक से गुजरे, उनके जेहन में शनिवार को हादसे के बाद का नजारा सामने आ गया। अन्य कार्रवाई भी तेजी से शुरू हैं।

धड़ल्ले से गुजरे वाहन
गाडरियावास स्थित समपार पर एक दिन पूर्व हुए हादसे से किसी को भी सरोकार नहीं था। रविवार को वहां कोई इस बात का ध्यान रखने के लिए तैनात नहीं था कि ट्रेन गुजरे तो वहां से गुजरने वाले को रोक सके। दुपहिया, चार पहिया हो या पैदल सभी आम दिनों की तरह पटरी पार करते रहे।

निर्माण पूरा कराने की मांग
हादसे की सूचना पर शनिवार को विधायक चन्द्रभानसिंह, प्रधान प्रवीणसिंह, उपप्रधान सीपी नामधराणी, दिनेशचन्द्र शर्मा, मथुरालाल जाट आदि भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने मृतक आश्रितों को सहायता देने व अण्डरब्रिज का अधूरा कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग की।