31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की दबंग महिला IAS, जिसने मात्र 22 साल की उम्र में किया UPSC क्रैक

Success Story : हमारे राजस्थान की बेटियां प्रदेश का नाम आए दिन रौशन कर रही हैं। आज सक्सेस स्टोरी में राजस्थान की उसी बेटी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसने महज 22 की छोटी उम्र में ही यूपीएससी क्रैक कर आईएएस ऑफिसर पोस्ट के लिए चयनित हो गईं। आज वे लाखों लोगों के लिए एक मिसाल हैं। आईएएस स्वाति मीणा को राजस्थान की दबंग बेटी भी कहा जाता है। इसके पीछे कई राज हैं, आइए आपको बताते हैं।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Feb 17, 2024

ias_swati_meena.jpg

Success Story : हमारे राजस्थान की बेटियां प्रदेश का नाम आए दिन रौशन कर रही हैं। आज सक्सेस स्टोरी में राजस्थान की उसी बेटी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसने महज 22 की छोटी उम्र में ही यूपीएससी क्रैक कर आईएएस ऑफिसर पोस्ट के लिए चयनित हो गईं। आज वे लाखों लोगों के लिए एक मिसाल हैं। आईएएस स्वाति मीणा को राजस्थान की दबंग बेटी भी कहा जाता है। इसके पीछे कई कारण हैं, आइए आपको बताते हैं।

ias_swati_meena_upsc_motivation.jpg

राजस्थान की बेटी स्वाति ने कड़ी मेहनत के दम पर 2007 में यूपीएससी क्रैक कर AIR 260 रैंक हासिल किया।

ias_swati_meena_success_story.jpg

जब उनकी पहली पोस्टिंग हुई तो उन्होंने खनन माफियाओं के खिलाफ ऐसी ताबड़तोड़ कार्रवाईयां की, कि अपराधी उनके नाम से भी कांपने लगे। यहीं वजह है कि उन्हें राजस्थान की दबंग बेटी कहते हैं।

ias_swati_meena_images.jpg

आईएएस तेजस्वी नायक से स्वाति मीणा नायक ने 2014 में शादी की। तेजस्वी नायक 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वह कर्नाटक के रहने वाले हैं। दोनों की पहचान काम के दौरान मध्यप्रदेश में ही हुई थी। अफेयर के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया।स्वाति मीणा इस वक्त खंडवा में कलेक्टर हैं और उनके पति तेजस्वी नायक बड़वानी कलेक्टर हैं।

ias_swati_meena_age.jpg

महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी क्लियर कर आईएएस बनीं स्वाति मीना अपने बैच की सबसे कम उम्र की IAS अधिकारी हैं।

ias_swati_meena_biography.jpg

जब वह आठवीं कक्षा में थी, तब उनकी माँ की चचेरी बहन अधिकारी बनीं। इस बात से उनके पिता जी काफी खुश हुए। वहीं से ही उन्हें यूपीएससी एग्जाम क्रैक करने की प्रेरणा मिली। हालांकि उनकी मां चाहती थी कि स्वाति डॉक्टर बने लेकिन स्वाति ने रिलेटिव से प्रभावित होकर यूपीेएससी क्रैक करने की ठानी।

ias_swati_meena_date_of_birth.jpg

आईएएस स्वाति मीणा एक निडर और दबंग अधिकारी के रूप में जानी जाती हैं।

ias_swati_meena_husband.jpg

उनके कार्यकाल में, उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं और पारदर्शिता तथा दक्षता को बढ़ावा दिया है। स्वाति मीणा युवा IAS उम्मीदवारों के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं।