सुखोई विमान से 500 किलो के गाइडेड बम का सफल परीक्षण
-पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज
-30 किमी दूर लक्ष्य पर किया सटीक प्रहार
– 500 किलो वजनी बम की मार 30 किमी तक
जैसलमेर/जोधपुर। भारतीय वायुसेना ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से विकसित 500 किलो के इनर्शियली गाइडेड बम का शुक्रवार को जैसलमेर स्थित पोकरण फायरिंग रेंज में सफल परीक्षण किया। बम को लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई से गिराया गया। 500 किलो वजनी इस गाइडेड बम ने 30 किमी दूर बनाए गए लक्ष्य पर पूरी तरह से सटीक प्रहार किया। गौरतलब है कि गत 22 मई को वायुसेना ने डीआरडीओ के साथ मिलकर सुखोई से ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। सैन्य सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को रेगिस्तान की प्रचंड गर्मी में डीआरडीओ ने गाइडेड बम का परीक्षण किया।
-डीआरडीओ ने बताया सफल परीक्षण
इस अवसर पर डीआरडीओ के वैज्ञानिक और रक्षा विशेषज्ञ मौके पर मौजूद थे। उन्होंने इसकी प्रहार क्षमता जांचने के बाद परीक्षण को पूरी तरह से सफल बताया। उन्होंने कहा कि यह बम अपने सभी मानकों पर एकदम खरा उतरा। इस गाइडेड बम के मिल जाने से एयरफोर्स की मारक क्षमता में खासा इजाफा होगा। गाइडेड बम को लक्ष्य से काफी पहले दागा जाता है। फाइटर जेट से दागे जाने के बाद यह हवा में तैरते हुए लक्ष्य की तरफ बढ़ता है।