27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूफी आर्टिस्ट ‘बिस्मिल की महफ़िल’ टाइम्स स्क्वैयर बिलबोर्ड पर हुए फीचर

बिस्मिल का सूफी म्यूज़िक टूर का 9 यूएस और 1 कैनेडियन सिटी में हुआ आयोजित

2 min read
Google source verification
Sufi artist 'Bismil Ki Mehfil' featured on Times Square billboard

बिस्मिल के 10 शहरों के संगीतमय टूर का सफल समापन को बिलबोर्ड पर प्रदर्शित किया। 9 यूएस शहर और 1 कैनेडियन शहर में हुए इस सूफी म्यूज़िक टूर के दौरान सूफी संगीत को दर्शकों के बीच जीवंत किया गया। बिस्मिल पहले भारतीय आर्टिस्ट है जिन्होंने छोटी उम्र से ही सूफी फ्यूज़न म्यूज़िक को पूरे विश्व में प्रसिद्ध करने की मुहीम शुरू की

Sufi artist 'Bismil Ki Mehfil' featured on Times Square billboard

संगीत में उर्दू शायरियां का समावेश करते हुए लोगों का दिल जीतते आ रहे बिस्मिल ने बताया कि वोकलिस्ट के तौर पर अपनी कला को मांझा था मगर आगे चल कर सूफी संगीत ने काफी आकर्षित किया। जिसके चलते मॉडर्न पॉप संगीत और सूफी के मेल को प्रस्तुत किया जो भारत के साथ ही स्टेट्स और कनाडा में काफी पसंद किया गया

Sufi artist 'Bismil Ki Mehfil' featured on Times Square billboard

मोरादाबाद घराना, दिल्ली घराना और रामपुर घराना से संगीत की तालीम हासिल कर चुके बिस्मिल अपनी शुरुआती दौर के बारे में बताते हुए कहा कि शुरू के कुछ साल मैंने छोटे मंच के शहर का सहारा लिया जिसके बाद संगीत को पूरी तरह से अपने कैरियर के तौर पर लिया


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़