
Sugandh dashmi 2023: सुगंध दशमी पर आज चंदन की खुशबू से महंकेंगे जिनालय, मंदिरों में इसलिए खेई जाती है धूप
जयपुर। दिगंबर जैन धर्मावलंबियों के दशलक्षण महापर्व पर आज सुगंध दशमी मनाई जा रही है। श्रद्धालु अष्ट कर्म के नाश करने के लिए अग्नि पर धूप खेवेंगे। शहर के 25 से अधिक मंदिरों में शाम को जैन दर्शन, जैन तीर्थंकरों के जीवन चरित्र पर आधारित ज्ञानवर्धक तथा संदेशात्मक झांकियां सजाई जाएगी। इस मौके पर महिला मंडल और युवा मंडलों की ओर से अभिनय की प्रस्तुति दी जाएगी। महिलाओं ने आज उपवास रखा है। कई मंदिरों से अहिंसा रैली निकाली जाएगी।
सुबह श्रीजी के अभिषेक कर शांतिधारा की गई। इसके बाद अष्ट द्रव्य के साथ नित्य नियम पूजा कर दशलक्षण पर्व की मंडल की पूजा की गई। महिलाओं ने उपवास रखा है। दस साल तक व्रत पूरे करने वाली महिलाओं ने उद्यापन कर रही है, इस मौके पर उत्तम संयम धर्म की पूजा—अर्चना की गई।
शाम को मंदिरों में सजेगी झांकियां
सिटी सम्भाग में मनिहारों का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर बड़ा दीवानजी में महिला जागृति संघ की ओर से 'उपसर्ग विजेता तीर्थकर पार्श्वनाथ', घनोई जैन मंदिर में इण्डिया से भारत की ओर का संदेश देती झांकी नजर आएगी।
जैन रामायण पर आधारित सजीव झांकी
जवाहर नगर-मालवीय नगर सम्भाग में सिद्धार्थ नगर के श्री दिगम्बर जैन मंदिर महावीर स्वामी (खण्डाकान्) में 'सिद्क्षेत्र मांगीतुंगी', मालवीय नगर सेक्टर 10 दिगम्बर जैन मंदिर में यक्ष रक्षित चैत्यालय, जय जवान कॉलोनी के दिगम्बर जैन मंदिर में जैन रामायण, बापूनगर के गणेश मार्ग स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन चैत्यालय में 'भरत का भारत,'ज्ञान तीर्थ टोडरमल स्मारक ट्रस्ट में 'षट लेश्या', जवाहर नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में 'सिद्ध क्षेत्र मांगीतुंगी', आदर्श नगर के मुल्तान दिगम्बर जैन मंदिर में 'चालो रे पावापुरी चालो' तथा जनता कॉलोनी जैन मंदिर में 'चन्द्रमा पर अकृत्रिम चैत्यालय के चन्द्र यान के दर्शन' की झांकी सजाई जाएगी।
'द्रोणागिरी' तीर्थ की सजीव झांकी
मानसरोवर—टोंक रोड सम्भाग में मुहाना मण्डी रोड पर श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर केसर चौराहा जय नगर में 'देख तमाशा लकड़ी का', एस एफ एस स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में 'आत्मा से परमात्मा की ओर', राधानिकुंज के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में 'द्रोणागिरी' तीर्थ की सजीव झांकी तथा मांगलियावास के मंदिर में अतिशय क्षेत्र गोलाकोट' की झांकी सजाई जावेगी।
कैलाश मानसरोवर पर्वत की झांकी
झोटवाड़ा सम्भाग में झोटवाड़ा के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में 'कर्म की विचित्र ता', विवेक विहार के मंदिर में भगवान आदिनाथ की मोक्ष स्थली कैलाश मानसरोवर पर्वत, पार्श्वनाथ कालोनी में नेमी-राजुल का वैराग्य, डीसीएम अजमेर रोड पर 'जैन धर्म पर उपसर्ग 'की झांकी सजाई जाएगी।
'तीर्थ सुरक्षा -धर्म सुरक्षा' की झांकी
सांगानेर संभाग के चित्र कूट कॉलोनी के श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर में 'तीर्थ सुरक्षा -धर्म सुरक्षा', प्रतापनगर के सैक्टर -5 मंदिर में 'आदिनाथ भगवान की मोक्ष स्थली कैलाश पर्वत', सैक्टर -8 के श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में 'जिनवाणी का रथ' , श्योपुर के श्री चन्द्र प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में भगवान महावीर का 2550 वां निर्वाण महोत्सव, महल योजना के श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में 'उपसर्ग विजेता' की सजीव झांकी सजाई जाएगी।
भगवान होते हैं खुश
मान्यता है कि धूप के पवित्र वातावरण से भगवान खुश होकर मानव को मोक्ष का रास्ता दिखलाते हैं। इसी भावना के साथ सभी जैन मंदिरों में सुगंध दशमी पर धूप खेई जाती है।
Published on:
24 Sept 2023 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
