Sukhdev Singh Gogamedi murder: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के एक आरोपी नितिन फौजी को रविवार सुबह जयपुर लाया गया। जहां सोडाला पुलिस थाने में आरोपी ने पुलिस के आला अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। बता दें कि सोडाना थाना में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एक तरह से सोडाला पुलिस थाने को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस को आरोपी नितिन फौजी से बड़े खुलासे की उम्मीद है। वहीं दूसरी तरफ हत्याकांड में शामिल एक आरोपी रामवीर को आज कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी रामवीर को आठ दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। जिसके बाद पुलिस आरोपी रामवीर को वापस सोडाला थाना लेकर आई है।