28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के सिने प्रेमियों के लिए गुड़ न्यूज़, सनी देओल की दमदार एक्शन फिल्म ‘जाट’ का ट्रेलर 22 मार्च को जयपुर में होगा लॉन्च

Jaat Movie Trailer Launch : फिल्म के पोस्टर और टीज़र ने पहले ही दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है, जिसमें सनी देओल को दमदार एक्शन करते हुए दिखाया गया है। रणदीप हुड्डा खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Mar 18, 2025

Jaat Movie

जाट फिल्म

जयपुर। जयपुर के सिने प्रेमियों के लिए एक गुड़ न्यूज़ आई है। बॉलीवुड के एक्शन किंग सनी देओल एक बार फिर जबरदस्त एक्शन के साथ लौट रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'जाट' का ट्रेलर 22 मार्च को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में ग्रैंड इवेंट के दौरान रिलीज किया जाएगा। इस इवेंट की शुरुआत शाम 5 बजे से होगी, जहां फैंस को ग़दर वाले तड़के के साथ देसी एक्शन का स्वाद चखने को मिलेगा।

फिल्म के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर इस अनाउंसमेंट के साथ एक नया पोस्टर भी शेयर किया, जिसमें सनी देओल एक हाथ में ठंडी ड्रिंक और दूसरे हाथ से दुश्मनों का काम तमाम करते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में लिखा गया –
"ऐसा एक्शन पहले कभी नहीं देखा होगा! #JaatTrailer 22 मार्च को। ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट – विद्याधर नगर स्टेडियम, जयपुर, शाम 5 बजे से। फिल्म वर्ल्डवाइड 10 अप्रैल को रिलीज़ होगी।"

बता दें कि फिल्म का टीज़र दिसंबर में रिलीज़ हुआ था, जिसमें सनी देओल बाज़ूका चलाते नजर आए थे और एक से बढ़कर एक हाई-वोल्टेज एक्शन सीन दिखे थे – कभी डंबल से दुश्मनों को कुचलते हुए, तो कभी पुलिसवालों को हवा में उड़ाते हुए। इतना ही नहीं, इस बार देओल का नया हथियार बड़ा सा पंखा होगा, जिससे वो विलेन की धुलाई करते दिखेंगे।

फिल्म में रणदीप हुड्डा खलनायक के रोल में नजर आएंगे, जिससे कहानी और भी रोमांचक होने वाली है। इस धमाकेदार फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है और इसे मैथ्री मूवी मेकर्स व पीपल मीडिया फैक्ट्री ने प्रोड्यूस किया है।

तो तैयार हो जाइए 22 मार्च को जयपुर में होने वाले इस धांसू ट्रेलर लॉन्च के लिए और 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए।