
जयपुर की मानसरोवर थाना पुलिस ने लग्जरी वाहन से हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की शराब सप्लाई करने वाले आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास से 23 पेटी में 269 बोतल शराब बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी आबकारी एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संजय कुमार मूलत: मेव बड़ौदा, अलवर हाल मांग्यावास, मानसरोवर का रहने वाला है।
लग्जरी कार जब्त
पुलिस ने उसकी लग्जरी एसयूवी भी जब्त की है। हरियाणा से आरोपी शराब की पेटियां सीटों के नीचे रखकर अकेला ही नेशनल हाईवे से लेकर आता है। अकेला होने और लग्जरी वाहन की वजह से नाकाबंदी पॉइंट पर आसानी से बिना चैकिंग के ही निकल जाता है। जयपुर में मुरलीपुरा स्थित प्लॉट में वाहन को खड़ा कर वहां पर हरियाणा निर्मित शराब को राजस्थान की विभिन्न ब्रांड की बोतलों में रिफिलिंग कर ऊंचे दाम में बेच देता है।
निर्माणाधीन मकानों से चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार
वहीं दूसरी तरफ मानसरोवर थाना पुलिस ने शुक्रवार को चोरी-नकबजनी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से निर्माणाधीन मकान से चुराया हुआ सामान बरामद कर लिया है। डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि भांकरोटा निवासी अमीर खान, कबीर खान, मुकेश प्रजापत और श्याम नगर निवासी मुकेश सैनी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी दिन के समय दोपहिया वाहन पर सवार होकर निर्माणाधीन मकानों की रैकी करते है। रात में सेनेट्री और बिजली फिटिंग का सामान चोरी करके ले जाते थे। चोरी के माल को वे अपने परिचितों को सस्ते दाम में बेच देते थे। चोरी के संबंध में कमल कुमार शर्मा ने 27 नवंबर को मामला दर्ज करवाया था।
Published on:
24 Feb 2024 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
