25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोगानी रेइनफोर्समेंट के उत्पादों को समर्थन

क्रेक कंट्रोल में अग्रणी जोगानी रेइनफोर्समेंट अल्ट्राटेक सीमेंट, एसीसी सीमेन्ट, एलएंडटी को दे रही सेवाएं

2 min read
Google source verification
jaipur

जोगानी रेइनफोर्समेंट के उत्पादों को समर्थन

मुंबई. कांक्रीट और कन्स्ट्रक्शन फाइबर बनाने वाली अग्रणी कंपनी जोगानी रेइनफोर्समेन्ट के अद्यतन तकनीकी पोलीफाइबर 3 एस को इंडस्ट्री से अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। देश में जिस रतार के साथ बांधकाम एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे की रोड, ब्रीज, औद्योगिक इकाइयों का निर्माण हो रहा है, उसमें कांक्रीट एवं बांधकाम को दरारे रहित, टिकाऊ एवं आंतरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए जोगानी रेइनफोर्समेन्ट के इंजीनियरिंग फाइबर की आवश्यकता भी बढ़ रही है। जोगानी रेइनफोर्समेन्ट के महेश कुमार का कहना है कि जोगानी उद्योग समूह टेक्निकल टेक्सटाइल पोलीप्रोप्लिन फाइबर, इन्जीनियरिंग फाइबर और अद्यतन तकनीकी पोलीफाइबर 3एस के क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रहा है। जोगानी रेइनफोर्समेन्ट आइएसओ 9001 और आइएसओ 140001 एवं अमेरिकी गुणवत्ता मानक एएसटीएमसी 1116 प्रमाणित उत्पादन बना रही है। महेश कुमार को अनेक पुरस्कार एवं समान प्राप्त हुए है, हाल ही मे इकोनोमिक टाइस आइकन 2021-टाइस ऑफ इंडिया ग्रुप द्वारा दिया गया है। जोगानी रेइनफोर्समेन्ट द्वारा प्रस्तुत पोली फाइबर 3 एस सब तरह के बांधकाम एवं निर्माण कार्य में दरारों से बचाने और टिकाऊपन एवं मजबूती बढ़ाने का कार्य करते हैं। सभी तरह के पीक्यूसी, पीसीसी, आरसीसी, एफआरसी प्लास्टर, प्रीक्रास्ट आर्टीकल,मोर्टार आदि में, जोगानी पोलीफाइबर 3 एस उपयोग में लाए जाना चाहिए।

आज जोगानी रेइनफोर्समेन्ट भारत की सभी अग्रणी बांधकाम कपनियों को अपने उत्पाद दे रहे हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, एसीसी सीमेन्ट, आइजेएम आरएमसी, एचआइएल, एलएंडटी आदि कपनियां जोगानी फाइबर के इस्तेमाल से क्रेक कंट्रोल कर रही है। जोगानी पोली फाइबर 3 एस सीमेंट, कांक्रीट का माइक्रो सेकेंडरी रेइनफोर्समेन्ट प्रदान करती हैं। करोड़ो की संया में सूक्ष्म फाइबर सब तरह फैल कर तनाव सामथ्र्य बढ़ाते है, जिससे दरारों की संभावना काफी घट जाती है। बांधकाम दरारे रहित, टिकाऊ और मजबूत रहता है , सालो-साल भारत में बड़ी संया में निर्माण के कार्य हो रहे हैं, जोगानी पोली फाइबर 3 एस उनको दरारे रहित बनाने की नवीन तकनीक है, सभी अच्छी गुणवत्ता वाले रोड, ब्रीज, बांधकाम में रेइनफोर्समेन्ट फाइबर इस्तेमाल में लाये जाने चाहिए। जोगानी उद्योग समूह अंतरराष्ट्रीय मार्केट अमेरिका, रूस, अफ्रीका आदि में विस्तार की योजनाओं पर कार्य कर रहा है।