'सबसे ज्यादा नफरत भरे भाषण टीवी और सोशल मीडिया पर' : सुप्रीम कोर्ट
जयपुरPublished: Sep 22, 2022 12:44:53 am
हेट स्पीच के मुद्दे पर केंद्र से जवाब तलब


'सबसे ज्यादा नफरत भरे भाषण टीवी और सोशल मीडिया पर' : सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली. हेट स्पीच को लेकर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को टीवी और सोशल मीडिया पर सवाल उठाए। कोर्ट ने कहा, 'सबसे ज्यादा नफरत भरे भाषण टीवी और सोशल मीडिया पर हो रहे हैं। हमारे पास टीवी के संबंध में कोई नियामक तंत्र नहीं है।' कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार से दो सप्ताह में जवाब मांगा है।
हेट स्पीच को लेकर दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए जस्टिस के.एम. जोसेफ ने कहा, 'राजनीतिक दल हेट स्पीच से पूंजी बनाते हैं और टीवी चैनल मंच के रूप में काम कर रहे हैं। टीवी एंकरों की बड़ी जिम्मेदारी है। आप मेहमानों को बुलाते हैं और उनकी आलोचना करते हैं। हेट स्पीच को हवा दी जाती है। हम किसी खास एंकर के नहीं, बल्कि आम चलन के खिलाफ हैं। एक सिस्टम होना चाहिए।' उन्होंने कहा कि हेट स्पीच के मामले में इंग्लैंड में एक टीवी चैनल पर भारी जुर्माना लगाया गया था। दुर्भाग्य से वह प्रणाली भारत में नहीं है। मामले की अगली सुनवाई 23 नवंबर को होगी।