
cm ashok gehlot
जयपुर। पेगासस जासूसी मामले को जहां देश भर में विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है तो वहीं इस मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी बड़ा बयान सामने आया है। पेगासस जासूसी मामले पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने सु्प्रीम कोर्ट से स्वतः संज्ञान लेकर जांच के आदेश देने की मांग की है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोर्ट को अविलंब जांच के आदेश देने चाहिए क्योंकि यह सुप्रीम कोर्ट द्वारा न्यायिक जांच के लिए उपयुक्त केस है जिससे आरोप-प्रत्यारोप की जगह सच्चाई सामने आ जाएगी। सीएम ने लिखा कि जिस तरह से पेगासस सॉफ्टवेयर से मोबाइल हैकिंग और जासूसी की खबरें आ रही हैं वह बहुत चिंताजनक और शॉकिंग है।
जिन लोगों की जासूसी की गई है उस लिस्ट में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भी नाम आ गया है, अभी पता नहीं यह लिस्ट कहां जाकर रुकेगी। सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 2019 में कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने जब राज्यसभा में यह मुद्दा उठाया था तब सरकार में ईमानदारी होती तो इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करवाती।
देशभर में पिछले कुछ सालों से लगातार यह चर्चाओं में है कि लोगों को सर्विलांस पर रखकर उनके फोन टैप करवाकर जासूसी की जा रही है। जैसा बताया गया है कि पेगासस सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी के अनुसार यह सॉफ्टवेयर सिर्फ सरकारों को ही बेचा जाता है। यह एक अत्यंत गंभीर विषय है जिसकी सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए।
Published on:
19 Jul 2021 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
