26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

सूर्य भगवान का किया चंदन अभिषेक, सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर करेंगे नगर भ्रमण

Surya Saptami 2023 : माघ शुक्ल सप्तमी पर 28 जनवरी को सूर्य सप्तमी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन साध्य योग में भगवान सूर्य देव की विशेष आराधना की जाएगी।

Google source verification

जयपुर। माघ शुक्ल सप्तमी पर 28 जनवरी को सूर्य सप्तमी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन साध्य योग में भगवान सूर्य देव की विशेष आराधना की जाएगी। शहर के सूर्य मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे। श्रद्धालु अरुणोदय काल में तीर्थ स्थलों पर स्नान—दान करेंगे।

जयपुर के गलता घाटी स्थित सूर्य मंदिर में आज से सूर्य सप्तमी महोत्सव का आगाज हुआ। सूर्योदय के समय भगवान सूर्य देव का चंदन से अभिषेक किया गया, इस दौरान सूर्य सहस्त्रनाम के पाठ हुए। इस मौके पर बंसत पंचमी महोत्सव का भी आयोजन किया गया है। मंदिर पुजारी पं. मदनलाल शर्मा ने बताया कि सूर्य सप्तमी महोत्सव के तहत 27 जनवरी को भगवान सूर्य का आदित्यह्दयस्तोत्र के सामूहिक पाठ होंगे। इस दिन सूर्य यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्त सूर्य के बीज मंत्रों के बीच आहुतियां अर्पित करेंगे। वहीं सूर्य सप्तमी पर 28 जनवरी को सुबह 8 बजे भगवान का पंचामृत स्नान कराकर मनोहारी शृंगार किया जाएगा। सूर्य भगवान को नवीन पोशाक धारण करवाकर आरती की जाएगी।

निकलेगी रथयात्रा
सूर्य सप्तमी पर शहर में सूर्य भगवान की रथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। गलता घाटी स्थित सूर्य मंदिर से भगवान सूर्य देव को सुसज्जित सात घोड़ों के रथ में विराजमान कराकर रथ यात्रा शुरू होगी। बैंडबाजे, घोड़े, हाथी आदि लवाजमे के साथ रथयात्रा रवाना होगी। रथयात्रा गलता घाटी से रवाना होकर सूरजपोल बाजार, रामगंज चौपड़, बड़ी चौपड़ होते हुए सुबह 11.30 बजे छोटी चौपड़ पहुंचेगी। यहां संत—महंतों की ओर से सूर्य भगवान की आरती की जाएगी। भक्तों को प्रसाद बांटा जाएगा। इसके बाद रथ शोभायात्रा इन्हीं मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पहुंचेगी।