18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छ सर्वेक्षण- 2022 : सब मिलकर काम कर रहे है परिणाम बेहतर आएंगे-धारीवाल

स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में परिणाम बेहतर आएंगे, क्योंकि सब मिलकर पूरे परिश्रम के साथ काम कर रहे हैं। धारीवाल शनिवार को अपने आवास पर आयोजित ग्रेटर नगर निगम के स्वच्छ सर्वेक्षण के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में बोल रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Feb 26, 2022

स्वच्छ सर्वेक्षण- 2022 : सब मिलकर काम कर रहे है परिणाम बेहतर आएंगे-धारीवाल

स्वच्छ सर्वेक्षण- 2022 : सब मिलकर काम कर रहे है परिणाम बेहतर आएंगे-धारीवाल

स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में परिणाम बेहतर आएंगे, क्योंकि सब मिलकर पूरे परिश्रम के साथ काम कर रहे हैं। धारीवाल शनिवार को अपने आवास पर आयोजित ग्रेटर नगर निगम के स्वच्छ सर्वेक्षण के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में बोल रहे थे।

उन्होने कहा की निगम के अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि पूरे जोश और मेहनत से काम कर रहे और इसके परिणाम बेहतर होंगे। इससे पूर्व धारीवाल और ग्रेटर निगम महापौर सौम्या गुर्जर ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के प्रति जन जागरूकता के लिए ग्रेटर निगम की और से बनवाएं गए पोस्टर का विमोचन किया। महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि निगम के जोन कार्यालयों सहित विभिन्न स्थानों पर ये पोस्टर लगवाएं जाएंगे ताकि लोगों को स्वच्छता की मुहिम से जोड़ा जा सके। पोस्टर से आमजन को पता चलेगा की सिटीजन फीडबैक किन किन 6 तरीकों से प्राप्त किया जा सकता है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी जनजागरुकता आभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त निगम ग्रेटर संतोष गोयल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

स्वच्छ जयपुर, आपणो जयपुर नंबर- 1 जयपुर

इस पोस्टर की पंच लाइन स्वच्छ जयपुर, आपणो जयपुर नंबर- 1 जयपुर है। पोस्टर से आमजन को पता चलेगा की सिटीजन फीडबैक किन किन 6 तरीकों से दिया जा सकता है। स्वच्छता हेल्पलाइन- 1969, फेस टू फेस, वोट फॉर योर सिटी एप, my gov ss2022 portal, स्वच्छता एप तथा क्यूआर कोड के आधार पर सिटिजन फीडबैक दिया जा सकता है।

7 हजार 500 नम्बर का है सर्वेक्षण

स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के लिये कुल अंक 7 हजार 500 तय किए गए हैं, जिसमें 3 हजार नम्बर सर्विस लेवल प्रोगेस के, 2250 नम्बर सर्टिफिकेशन तथा 2250 नम्बर सिटीजन वाइस के तय किए गए हैं। सर्वेक्षण के लिए हर तीन वार्ड पर सफाई निरीक्षण के लिए अधिकारी नियुक्त किया गया है।