जयपुर। ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय से गुरुवार को 100 ऑटो और सात ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जनजागरूकता के लिए निगम ने यह प्रयोग किया है। महापौर सौम्या गुर्जर, आयुक्त महेंद्र सोनी ने सभी वाहनों को रवाना किया।
इन ऑटो और हूपर पर जो पोस्टर लगाए गए हैं, उन पर सवाल भी लिखे गए हैं। साथ ही सिटीजन फीडबैक के लिए क्यूआर कोड भी लगाया गया है।
इन वाहनों में महापौर और आयुक्त में वॉयस मैसेज भी चल रहे हैं। जिसमें वे गीला-सूखा कचरा अलग करने से लेकर जयपुर को स्वच्छता में नम्बर वन लाने की भी बात कह रहे हैं।