
शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जयपुर पहुंचे, धर्म सभा का आयोजन होगा
जयपुर। राष्ट्रीय उत्कर्ष अभियान यात्रा के तहत गोवर्धन मठ पूरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज का गुरुवार को जयपुर में आगमन हुआ। रेलवे स्टेशन पर लोगों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वाहन रैली के रूप में उन्हें मानसरोवर स्थित परमहंस मार्ग ले जाया गया, जहां महिलाओं ने दीपकों से उनकी अगुवानी की। इस दौरान भक्तों ने पूजा—अर्चना की। दोपहर में पादुका पूजन का आयोजन होगा।
वाहन रैली में सनातन ध्वज लगे वाहन शामिल हुए। रैली रेलवे स्टेशन से रवाना होकर हसनपुरा फ्लाइओवर, सोढ़ाला, श्याम नगर, शिप्रापथ होते हुए मानसरोवर पहुंची। पीठ परिषद आदित्य वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का जयपुर में 2 दिवसीय यात्रा प्रवास रहेगा। दोपहर एक बजे दिव्य दर्शन और गुरु दीक्षा का आयोजन किया जाएगा। शाम 5 बजे कथा स्थल नरसिंह बगीची नारायण धाम गोपाल बाड़ी में धर्म सभा का आयोजन होगा। 28 अप्रेल को निवास स्थान पर सुबह 11.30 बजे नारायण पादुका पूजन गोष्ठी और गुरु दीक्षा का आयोजन होगा।
Published on:
27 Apr 2023 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
