विधानसभा चुनाव की तारीख ऐलान के साथ ही टिकट वितरण में विभिन्न जाति-समाजों की बढ़-चढ़ कर दावेदारियों ने राजस्थान में सत्तारूढ़ भाजपा ही नहीं विपक्षी दल कांग्रेस की भी नींद उड़ा दी है… चुनाव से पहले वैसे जाति-समाजों की इस तरह की सक्रियता कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बार भाजपा की येनकेन प्रकारेण सत्ता बरकरार रखने की कवायद ने खुद भाजपा को ही नहीं कांग्रेस को भी टिकट वितरण को लेकर पंजो पर खड़ा कर दिया है…….
¤