25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भर्ती निकालो या डिग्री वापस लो , बेरोजगार कम्प्यूटर शिक्षकों ने की मांग

आंदोलन का नया तरीका

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jun 02, 2021

भर्ती निकालो या डिग्री वापस लो , बेरोजगार कम्प्यूटर शिक्षकों ने की मांग

भर्ती निकालो या डिग्री वापस लो , बेरोजगार कम्प्यूटर शिक्षकों ने की मांग



जयपुर, लंबे समय से कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रदेश के युवा बेरोजगार कम्प्यूटर शिक्षकों ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर आंदोलन का नया तरीका निकाला। इन बेरोजगार कम्प्यूटर शिक्षकों ने सरकार ने मांग कि या तो कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती निकाली जाए अथवा सरकार उनकी डिग्री वापस ले। इन बेरोजगार कम्प्यूटर शिक्षकों ने डिग्री दिखाकर अपनी पीड़ा भी जताई। सोशल मीडिया पर विरोध का नया तरीका वायरल हो गया। राजस्थान राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. रनजीत मीणा ने सरकार से आग्रह किया कि जल्द बेरोजगार युवाओं से सरकार वार्ता करे। डॉ. मीणा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा बेरोजगारों की मांग को गंभीरता से लेंगे। बेरोजगार संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी दीपेश ने बताया कि ट्विटर पर कम्प्यूटर भर्ती के लिए युवाओं ने कम्प्यूटर डिग्री देख लो लिखकर अपनी मांग को ट्रेंड कराया, जिस पर लगभग 50 हजार ट्वीट हुए। इन बेरोजगार कम्प्यूटर शिक्षकों ने अपनी मांग रखते हुए वीडियो भी ट्विटर पर पोस्ट किए। इनका कहना था कि प्रदेश में मध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन 3463 माध्यमिक और 11137 उच्च माध्यमिक विद्यालयों के नवीं और दसवीं में कम्प्यूटर पढ़ाया जाता है लेकिन उन्हें पढ़ाने के लिए कोई स्थायी कम्प्यूटर अध्यापक नहीं है, जिसकी वजह से कम्प्यूटर शिक्षा व्यवस्था असर पड़ रहा है।