
NEET
नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. पलनीस्वामी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और केंद्र से राज्य के छात्रों को नीट परीक्षा से छूट दिए जाने में मदद मांगी। पलनीस्वामी ने मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने केंद्र से तमिलनाडु के छात्रों को छूट दिए जाने के लिए राज्य के कानून को मंजूरी देने की मांग की। राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा या नीट-यूजी छात्रों की प्रवेश परीक्षा है, जो सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा की स्नातक की पढ़ाई करना चाहते हैं। पलनीस्वामी यहां उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए थे। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की।
सैनिक स्कूलों में लड़कियों के दाखिले पर विचार : मंत्री
रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार सैनिक स्कूलों और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में छात्राओं को दाखिला देने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। भामरे ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सलाव का जवाब देते हुए कहा, (संसदीय) स्थायी समिति और कई सदस्यों ने सुझाव दिया है ...सैनिक स्कूल विद्यार्थियों को एनडीए के लिए तैयार करते हैं और एनडीए गर्ल कैडेट को नहीं ले रहा है।
उन्होंने कहा, इस मामले पर विचार किया जा रहा है कि क्या लड़कियों को सैनिक स्कूल और एनडीए में प्रवेश दिया जाए। मंत्री ने कहा कि फिलहाल 26 सैनिक स्कूल मौजूद हैं और 21 स्कूल मंजूरी मिलने के विभिन्न चरणों में हैं।
उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल खोलने के लिए मंत्रालय को 64 और प्रस्ताव मिले हैं और उन पर विचार किया जा रहा है। सैनिक स्कूलों की स्थापना और इनका प्रबंधन रक्षा मंत्रालय के तहत सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा किया जाता है।
फरमान : उप्र के मदरसों में फहराया जाए तिरंगा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश के सभी मदरसों को पत्र जारी कर स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास से मनाने के निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि 15 अगस्त को मदरसों में तिरंगा फहराया जाए, राष्ट्रगान भी गाया जाए।
यह पत्र 3 जुलाई को उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से जारी किया गया है। इसे सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को भेजा गया है। पत्र में लिखा है कि प्रदेश के सभी मदरासों में स्वतंत्रता दिवस को हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाए।
पत्र में आगे कहा गया है कि 15 अगस्त को सुबह 8 बजे झंडा रोहण और राष्ट्रगान का समय रखा गया है। इसके बाद 8.10 पर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि देने की बात कही गई है।
इसके अलावा यह भी सलाह दी गई है कि कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला जाए, मदरसों के छात्रों द्वारा राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया जाए, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के बारे में छात्रों को जानकारी दी जाए, राष्ट्रीय एकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाए।
पत्र में सभी मदरसा संचालकों को कार्यक्रम के वीडियो और फोटोग्राफी कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसकी वजह ये बताई गई है कि इस कार्यक्रम के फोटोग्राफ और वीडियो से आने वाले समय में भी ऐसे ही कार्यक्रम कराए जा सकेंगे।
यह पत्र उप्र मदरसा परिषद के रजिस्ट्रार राहुल गुप्ता की ओर से जारी किया गया है। पत्र जारी करने वाले गुप्ता ने बताया, यह आदेश सही है। इस तरह का लेटर पहली बार जारी नहीं किया गया है। समय-समय पर इसे जारी किया जाता है। मैं मदरसा शिक्षा परिषद का रजिस्ट्रार हूं तो लेटर जारी करना मेरी जिम्मेदारी है। इसे राजनीति से जोड़कर देखना सही नहीं है।
Published on:
12 Aug 2017 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
