
गैंगवार में मारे गए निर्दोेष ताराचंद की सरकार ने अब तक नहीं की कोई मदद, जनता ने बढ़ाए हाथ
जयपुर। सीकर में हुई गैंगवार में राजू ठेहट के साथ एक निर्दोष पिता ताराचंद कड़वासरा भी मारे गए हैं। ताराचंद अपनी बेटी से मिलने के लिए सीकर आए थे। इसी दौरान हुई गैंगवार में वे भी मारे गए। सरकार ने फिलहाल कोई सहायता नहीं दी है और ना ही परिजनों को ढांढ़स बंधाया गया है। लेकिन, मददगारों ने हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में राजस्थान टैंट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि ताराचंद की तीनों बेटियों की शादी में वे टैंट नि:शुल्क लगाएंगे। समिति के चेयरमैन रवि जिंदल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि जब भी बेटियों की शादी होगी, उस समय हमारी ओर से शानदार टैंट की व्यवस्था की जाएगी। वहीं, सीएलसी संस्थान ने ताराचंद के परिवार के सभी सदस्यों को नि:शुल्क अपने संस्थान में पढ़ाने की घोषणा कर दी है।
इधर, आर्य समाज आदर्श नगर जयपुर के कार्यकारी प्रधान रवि नैय्यर ने कहा कि आर्य समाज ताराचंद की तीनों बेटियों की पूरी पढ़ाई का खर्चा वहन करेगा। तीनों बेटियों के सिर से पिता का साया उठने से वे मृतक ताराचंद के गांव जाएंगे और उनके परिजनों से मुलाकात कर बेटियों की पढ़ाई जयपुर में कराने का आग्रह करेंगे। परिजनों के राजी होने पर तीनों बेटियों का खर्चा आर्य समाज उठाएगा। इन बेटियों को वैदिक कन्या कॉलेज के होस्टल में नि:शुल्क रखा जाएगा। उनकी पूरी पढ़ाई और कॉचिंग का खर्चा भी आर्य समाज उठाएगा। मृतक ताराचंद का सपना पूरा करने के लिए यह उनका छोटा सा योगदान होगा। उन्होंने कहा कि वे सरकार से भी मांग करेंगे कि एक बेटी को सरकारी नौकरी दी जाए। नैय्यर ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने जयपुर बम धमाकों के मृतक ताराचंद की चार बेटियों का विवाह भी करवाया था।
Published on:
04 Dec 2022 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
