
सवाईमानसिंह मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में सोमवार को आग लगने के दूसरे दिन मंगलवार को भी हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हो सके। लैब के जिस सेक्शन में आग लगी वहां मंगलवार को दिन भर साफ सफाई का काम चलता रहा। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने दावा किया है कि एडवांस लैब और सीरोलॉजी लैब को शुरू कर कोरोना और डेंगू सहित अन्य बीमारियों की 250 जांचें की गईं। आग से टीबी जांच लैब पूरी तरह जल कर राख हो गई है। इसके कारण जांच के लिए सैंपल अजमेर भेजे गए।
माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डाॅ. भारती मल्होत्रा ने दावा किया कि न्यूट्रल फेस कन्वर्टर के कारण ही आग नहीं फैली। फिर भी डिवाइस की क्रियाशीलता को लेकर जो सवाल उठे हैं, उन्हें जांच कमेटी के समक्ष रखा जाएगा।
10 दिन लगेंगे लैब के क्रियाशील होने में
एडवांस रिसर्च लैब और सीरोलॉजी लैब के अलावा अन्य लैब में बिजली चालू करने की अनुमति विद्युत शाखा ने नहीं दी। कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि माइक्रोबायोलॉजी लैब को पहले की तरह क्रियाशील होने में कम से कम 10 दिन का समय लगेगा।
दो लैब में नहीं जली कोई मशीन
कॉलेज प्रबंधन ने दावा किया कि एडवांस रिसर्च लैब और सीरोलॉजी लैब में जांच मशीन जलने की बात सामने नहीं आई है। दो अन्य लैब में सफाई होने के बाद पता चलेगा कि मशीन जली हैं या सुरक्षित हैं।
Published on:
10 Jan 2024 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
