31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाय बेचने वाले युवक ने सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, मंत्री जोशी सहित 6 जनों पर परेशान करने का लगाया आरोप

सुभाष चौक थाना इलाके में एक युवक ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली। मरने से पहले मृतक ने वीडियो बनाया और अपने बेटे बेटियो को भेज दिया। वीडियो में जलदाय मंत्री महेश जोशी सहित छह लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Apr 17, 2023

चाय बेचने वाले व्यक्ति ने सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, जलदाय मंत्री जोशी सहित 6 जनों पर परेशान करने का लगाया आरोप, किरोड़ी से मांगी मदद

चाय बेचने वाले व्यक्ति ने सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, जलदाय मंत्री जोशी सहित 6 जनों पर परेशान करने का लगाया आरोप, किरोड़ी से मांगी मदद

सुभाष चौक थाना इलाके में एक युवक ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली। मरने से पहले मृतक ने वीडियो बनाया और अपने बेटे बेटियो को भेज दिया। वीडियो में जलदाय मंत्री महेश जोशी सहित छह लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाप्रभारी रामफूल ने बताया कि घर वाले चाहते है कि प्रशासन के लोग उनसे बात करने आए और उन्हें मुआवजा दिया जाए। मामले की जांच सीआईडी सीबी करेगी।


पुलिस ने बताया कि मृतक रामप्रसाद (43) कंवर नगर चांदी की टकसाल काले हनुमान जी मंदिर के पास रहता था। घर पर जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। घरवालों ने बताया कि आज सुबह राम प्रसाद जल्दी ही घर से निकल गए। घर से 200 मीटर दूर टी शॉप के पास एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के ऑफिस में पहुंचे। सुबह 5 बजे चौकीदार ऑफिस खोलने के बाद निकल गया था। ऑफिस में ही राम प्रसाद ने फंदा लगा लिया। सुबह 6 बजे उधर से निकल रहे एक ऑटो ड्राइवर ने शव लटका हुआ देखा। ऑटो ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी।

मरने से पहले बनाया वीडियो
सुसाइड से पहले राम प्रसाद मीणा ने एक वीडियो भी बनाया। वीडियो में बताया- उसकी जमीन के सभी डॉक्युमेंट होने के बाद भी उसे मकान नहीं बनाने दिया जा रहा है। रामप्रसाद ने मरने से पहले गिरधारी जी मंदिर के देवेंद्र शर्मा, ललित शर्मा, होटल रॉयल शरेटन के मालिक मुंजी टांक, देवा अवस्थी, लालचंद देवनानी और कैबिनेट मंत्री महेश जोशी पर परेशान करने का आरोप लगाया। रामप्रसाद ने कहा कि इसके चलते मैं सुसाइड करने जा रहा हूं। इन लोगों ने मेरे परिवार को परेशान कर रखा है। हर जगह शिकायत देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। सांसद किरोड़ी लाल मीणा से निवेदन करता हूं की मेरे परिवार को इंसाफ दिलाए।

वीडियो बनाकर बेटी को भेजा
मृतक के बेटे अंकित मीणा ने बताया- पापा जानते थे उनकी मौत के बाद पुलिस पूरे मामले को दबा देगी। इसलिए उन्होंने मरने से पहले वीडियो बनाकर दोनों बहनों और मुझे भेजा। पुलिस जब तक मोबाइल को अनलॉक करती और देखती। तब तक बात सभी तक वीडियो पहुंच गया। इन लोगों ने पापा को इतना परेशान किया की वह अपनी जान लेने पर मजबूर हो गया।

जमीन पर मकान बनाने से रोकते थे
अंकित मीणा ने बताया कि पापा खुद की जमीन पर मकान बनाना चाहते थे। महेश जोशी सहित कई लोग उन्हें मकान बनाने के लिए बार-बार रोकते थे। जमीन के सभी डॉक्युमेंट होने के बाद भी उनके घर के बाहर गार्ड लगा दिए थे। इससे काम नहीं करा सके। इसे लेकर दादी शनिवार को महेश जोशी से मिली, लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की। अंकित ने बताया कि जब तक पुलिस मामले में नामजद मुकदमा दर्ज नहीं करेगी तब तक शव नहीं ले जाने देंगे।

किरोड़ी ने बताया शर्मनाक
सांसद किरोड़ी लाल ने चांदी की टकसाल, जयपुर में रामप्रसाद मीणा द्वारा आत्महत्या करना नितान्त दुःखद है। यह कितना शर्मनाक है कि @ashokgehlot51 सरकार के मंत्री से परेशान होकर एक गरीब आदमी को आत्महत्या का कदम उठाना पड़ा है। ऐसी नकारा और निक्कमी सरकार को एक क्षण भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। जरूरी है कि सरकार रामप्रसाद मीणा के शोकमग्न परिवार को तुरंत सरकारी राहत उपलब्ध करवाएं और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए एक मिसाल पेश करे, जिससे मंत्री पद का दुरुपयोग कर रहे लोग बाज आए। मुख्यमंत्री जी इस ओर ध्यान दें कि प्रदेश में ऐसी शर्मनाक घटना की पुनरावृति न हो।

Story Loader