जयपुर। पिछले तीन सत्रों से पदोन्नति नहीं होने से नाराज शिक्षकों ने एक बार फिर से अपना रोष जाहिर किया है। यूजी – पीजी समान विषय समर्थक संघर्ष समिति ने सरकार से मांग उठाई है कि व्याख्याता पद पदोन्नति शैक्षिक सेवा नियम 2021 के आधार पर किए जाएं, ताकि अगले सत्र से विद्यार्थियो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिल सके। समिति के प्रदेशाध्यक्ष सुनील कस्वा ने 12 वीं के कला वर्ग के रिजल्ट में चार फीसदी गिरावट को भी पदोन्नति नहीं होने का कारण माना है। समिति के संयोजक भीवाराम जाखड़ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों को सरकार ने अनदेखा किया तो जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा।