21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

लेवल.2 में पद बढ़ाने की मांग, सीएम को भेजा ज्ञापन, 6 हजार पद कम किए जाने का विरोध

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-2 में पद बढ़ाने की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं ने सोमवार को सीएम अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजा है और शिक्षक भर्ती में 6 हजार पद कम करने पर विरोध व्यक्त करते हुए पदों की संख्या फिर से यथावत किए जाने की मांग की है।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Nov 08, 2022


तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-2 में पद बढ़ाने की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं ने सोमवार को सीएम अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजा है और शिक्षक भर्ती में 6 हजार पद कम करने पर विरोध व्यक्त करते हुए पदों की संख्या फिर से यथावत किए जाने की मांग की है। लेवल टू संघर्ष समिति के हनुमान किसान और अरुण ढाका ने कहा कि राज्य सरकार ने 46,500 पदों पर भर्ती के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी की है, उनमें लेवल-2 के पदों की संख्या 31,500 से घटाकर 25,500 कर दी है। राज्य सरकार ने लेवल 2 से 6 हजार पद घटाकर लेवल-1 में जोड़ा है, जिसका राज्य के बीएड डिग्री धारी अभ्यर्थियों में आक्रोश है। गारतलब है कि राज्य सरकार ने 2021 में रीट का पेपर लीक होने के कारण लेवलण्2 की परीक्षा निरस्त कर दी थीए उसके बाद राज्य सरकार ने पुराने और नए पद मिलाकर करीब 31500 पदों पर शिक्षक भर्ती की घोषणा की थीएलेकिन राज्य सरकार ने वित्तीय स्वीकृति जारी करते समय अचानक पदों की संख्या घटा दी है। उनका कहना था कि सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। सरकार की लापरवाही की वजह से ही लेवल 2 का पेपर आउट हुआ था। जिसके दोषियों को अब तक सजा नहीं मिल पाई है। वहीं 46,500 पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया के बीच में ही सिलेबस को बदला गया और अब पदों की संख्या में कटौती की जा रही है। जिसे प्रदेश के युवा बेरोजगार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।