
टीचिंग मैथड हो पूरी तरह अपडेट, बच्चों के साथ रखें बेहतर व्यवहार
जयपुर। आगरा रोड स्थित आनंद इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सोमवार को फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम के एक्सपर्ट सेशन में विशेषज्ञ के रूप में प्रो विजय शर्मा ने फैकल्टीज को अध्यापन के गुर सिखाए। उन्होंने बताया कि बदलते समय के परिप्रेक्ष्य में टीचिंग मैथड भी पूरी तरह बदल चुके हैं, ऐसे में पढ़ाने का मैेनजमेंट करना आवश्यक है। पहले की तरह परंपरागत तरीको में आमूलचूल परिवर्तन आ चुका है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बच्चों की मानसिकता को पढऩा सबसे अधिक आवष्यक है, इसके साथ ही टीचर को भी विनम्र होना होगा ताकि बच्चों में भी इन गुणो को विकास हो सके। उन्होंने कहा कि बच्चे का रूझान एवं उसकी मानसिकता को ध्यान में रखते हुए ही टीचिंग पैटर्न अपनाना होगा।
बच्चों ने एक्सपर्ट्स से पूछे सवाल
इस अवसर पर प्रो. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि आज के दौर में बच्चे पूरी तरह से टेक्नोफ्रेंडली तथा ईगोस्टिक हैं, ऐसे में उनके साथ टीचर एक बेहतर व्यवहार होना चाहिए। बच्चों की ईगो को हर्ट करना भी गलत है। उन्होंने बच्चों से सद्भाव एवं हेल्दी वातावरण में ज्ञान देने की बात कही। इस मौके पर फैकल्टीज ने भी पढ़ाने के दौरान आने वाली समस्याओं को लेकर एक्सपर्ट्स से सवाल-जवाब किए। कॉलेज की वाइस चेयरपर्सन मोनिका मित्तल ने बताया कि फैकल्टीज के लिए यह सत्र नियमित रूप से शुरू किया गया है। इसमें शिक्षण से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर सेशन होंगे, जिससे फैकल्टीज बेहतर परफॉर्म कर सके। सेशन्स की समाप्ति के बाद फैकल्टीज को आउटिंग पर ले जाया जाएगा।
Published on:
16 Mar 2020 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
