22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तकनीकी स्टार्टअप यश वर्ल्ड का क्रिप्टो में कीर्तिमान

तकनीकी स्टार्टअप carbon emissions से जुड़ी जानकारी और पारदर्शी और पड़ताल योग्य बनाता है और उससे carbon emissions को कम करने का अनूठा अवसर उपलब्ध होता है| यश टोकन का सबसे महत्त्वपूर्ण पहलू carbon offsets को वेअरहाऊस करना, टोकनाइजेशन और स्टैंडर्डायजेशन करने की क्षमता है|

2 min read
Google source verification
तकनीकी स्टार्टअप यश वर्ल्ड का क्रिप्टो में कीर्तिमान

तकनीकी स्टार्टअप यश वर्ल्ड का क्रिप्टो में कीर्तिमान

जयपुर। लिस्टिंग के 24 घंटों में सबसे बड़ी प्रतिशत हाईक प्राप्त करने वाली दुनिया की पहली क्रिप्टोकरेंसी बनी येस वर्ल्ड टोकन। यह कीर्तिमान क्रिप्टो- एक्सचेंज पर शुरू का मूल्य लिस्ट होने के 24 घंटों में 4900% प्रतिशत वृद्धि से हुआ| क्रिप्टो एक्स्चेंज पर लिस्ट होने पर यश वर्ल्ड टोकन अब तक एक्सचेंज पर लिस्ट होने के पहले ही दिन किसी भी क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) के द्वारा हासिल किया गया प्रतिशत गेन का यह सबसे बड़ा रिकार्ड है|

यश वर्ल्ड टोकन ने $11.7 million से अधिक वॉल्यूम पोस्ट की थी| इस टोकन की कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 18 जुलाई को $250 million डाॅलर तक जा पहुंची| यश वर्ल्ड तकनीकी स्टार्टअप (tech startup) है, जो carbon emissions से जुड़ी जानकारी और पारदर्शी और पड़ताल योग्य बनाता है और उससे carbon emissions को कम करने का अनूठा अवसर उपलब्ध होता है| यश टोकन का सबसे महत्त्वपूर्ण पहलू carbon offsets को वेअरहाऊस करना, टोकनाइजेशन और स्टैंडर्डायजेशन करने की क्षमता है| यश वर्ल्ड में Global Operations head प्रवीण खेरवाल ने कहा कि यश वर्ल्ड टोकन एक संसाधन आधारित और Utility टोकन है, जो BEP20 पर आधारित ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल करता है, जो एक ERC-20 इस सबसे प्रचलित इथेरम टोकन स्टैंडर्ड से और आगे के बिनान्स स्मार्ट चेन का प्रमाणित टोकन है|

Climate Change पर जागरुकता

यश वर्ल्ड एक बड़े एअरड्रॉप की योजना बना रहा है जो अब तक का सबसे बड़ा एअरड्रॉप होगा और वह 23 मार्च 2023 को शुरू होगा| इस टोकन का शुभारंभ ‘पृथ्वी को बचाएँ’ की वकालत करनेवाले कार्यकर्ता डॉ. संदीप चौधरी ने किया, जो यश वर्ल्ड के प्रमोटर और सह- संस्थापक है| वे Global Warming और Climate Change पर जागरुकता बढ़ाने के लिए अविरत कार्यरत हैं| कार्बन फूटप्रिंट को कम करने के लिए डॉ. चौधरी ने इस महान उद्देश्य की दिशा में कार्य किया है और वे तापमान वृद्धि और वातावरण बदलाव के मुद्दे पर प्रकाश डालने में अग्रणि हैं|