script27 मई तक नहीं लगेगा रोडवेज में टिकट, अभ्यर्थियों के लिए फ्री रहेगी यात्रा, ये दो परीक्षा है होने वाली | Technical assistant bharti: candidate get free rajasthan roadways bus | Patrika News

27 मई तक नहीं लगेगा रोडवेज में टिकट, अभ्यर्थियों के लिए फ्री रहेगी यात्रा, ये दो परीक्षा है होने वाली

locationजयपुरPublished: May 17, 2022 10:30:51 pm

17 से 27 मई तक होगी नि:शुल्क यात्रा, 18 से 20 मई तक राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड और 20 से 26 मई को होगी तकनीकी सहायक भर्ती परीक्षा

rajasthan roadways

27 मई तक नहीं लगेगा रोडवेज में टिकट, अभ्यर्थियों के लिए फ्री रहेगी यात्रा, ये दो परीक्षा है होने वाली

जयपुर। तकनीकी सहायक भर्ती और कनिष्ठ अभियंता परीक्षा के लिए राजस्थान रोडवेज ने अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क यात्रा की व्यवस्था की है। परीक्षार्थी परीक्षा के एक दिन पहले व एक दिन बाद रोडवेज बस में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे। परीक्षार्थी केवल गृह जिले से परीक्षा केंद्र तक की यात्रा नि:शुल्क सफर कर सकेंगे। तकनीकी सहायक भर्ती परीक्षा 20 से 26 मई तक आयोजित होगी। वहीं 18 से 20 मई तक राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से करवाई जा रही कनिष्ठ अभियंता परीक्षा के अभ्यर्थी भी नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे।
तकनीकी सहायक भर्ती परीक्षा
जयपुर, अजमेर व जोधपुर विद्युत वितरण निगमों में तकनीकी सहायक-तृतीय के 1512 पदों पर भर्ती होगी। परीक्षा दो पारियों में सुबह 10 से दोपहर 12 और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के लिए जयपुर, अलवर, कोटा, अजमेर, सीकर, उदयपुर, जोधपुर, हनुमानगढ, श्रीगंगानगर एवं बीकानेर में कुल 46 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
134 परीक्षा केंद्रों पर होगी कनिष्ठ अभियंता परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 134 केन्द्रों पर होगी। परीक्षा 18 से 20 मई तक चलेगी। परीक्षा दो पारियों मेंं सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर ढाई बजे से 4.30 बजे तक होगा।
हैल्प डेस्क बनाई
तकनीकी सहायक भर्ती परीक्षा में जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों पर बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए मुख्य रेल्वे स्टेशन, गांधीनगर रेल्वे स्टेशन, सिंधी कैम्प बस स्टेण्ड, नारायण सिंह सर्किल, अजमेर रोड 200 फीट बायपास चौराहा, चोमू पुलिया एवं सीतापुरा में सहायता केन्द्र/हैल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। इन सहायता केन्द्र पर निगम के कर्मचारी 19 मई से 26 मई तक तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त विद्युत भवन में मुख्य कार्मिक अधिकारी के नियंत्रणाधीन एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो