17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्म होने लगा राजस्थान, श्री गंगानगर 41 डिग्री पर

राजस्थान में दूसरे दौर की बारिश की रवानगी के साथ ही जिलों का तापमान फिर से गर्म होने लगा है।

2 min read
Google source verification
मौसम अपडेट आसमान से बरस रही आग, तापमान भी बड़ा, उमस से लोगों का जीना दुश्वार

Patrika

जयपुर। राजस्थान में दूसरे दौर की बारिश की रवानगी के साथ ही जिलों का तापमान फिर से गर्म होने लगा है। अधिकतर जिलों के तापमान में बीते 48 घंटे के दौरान ही 3 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी हो गई है। कुछ दिनों तक 36 डिग्री से नीचे चल रहा श्रीगंगानगर एक बार फिर से 41 डिग्री को पार कर प्रदेश में सबसे गर्म हो गया है। मौसम विभाग ने भी कह दिया है कि जब तक तीसरे दौर की बारिश नहीं होती, तब तक राजस्थान के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी। ऐसे में प्रदेशवासी दोपहर के समय फिर से पसीना-पसीना होने लगे हैं।

मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में तीसरे दौर की बारिश 29 अगस्त से शुरू हो सकती है। इसमें भी संभावना जताई जा रही है कि अच्छी बारिश होगी और पूर्वी राजस्थान के जिलों में मेहर बरसेगी। इससे पहले प्रदेश का मौसम शुष्क करेगा और बारिश नहीं हो सकेगी। ऐसे में साफ हो गया है कि चार दिन तक प्रदेश का तापमान लगातार बढ़ सकता है और गर्मी रंग दिखाएगी। जिलों की बात करें तो 22 अगस्त को राजस्थान में मानसून की मेहर बरसी थी तब कुछ जिलों का तापमान कम हो गया था और तीन दिन बाद 25 अगस्त को तापमान में 5 से 6 डिग्री तक बढ़ोतरी हो चुकी है। चूरू की बात करें तो 22 अगस्त को अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री था जो बुधवार सवेरे 38.5 डिग्री दर्ज किया गया। इसी प्रकार श्रीगंगानगर का तापमान 22 अगस्त को 35.5 डिग्री था जो बुधवार सवेरे 41.5 डिग्री हो गया है। उधर, जैसलमेर पिछले कुछ दिनों से 39 से 41 डिग्री के बीच ही चल रहा है।

और गर्म हो सकते हैं जिले
बारिश के इंतजार के बीच प्रदेश के जिलों का तापमान बढ़ा तो और गर्मी बढ़ सकती है। ऐसे में अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री के बीच रिकार्ड भी हो सकता है। इस स्थिति में पश्चिमी राजस्थान में सबसे ज्यादा समस्या होगी। मानसून के दौरान बारिश की कमी और तापमान की अधिकता किसान और आमजन दोनों को परेशानी में डाल देगी।

अघोषित कटौती करेगी परेशान
प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत का आंकड़ा भी बढ़ जाता है। इस स्थिति में ग्रामीण इलाकों में जमकर अघोषिक कटौती होगी और ग्रामीणों को कई-कई घंटे बिजली का इंतजार करना पड़ेगा। वैसे अभी भी ग्रामीण इलाकों में अघोषित कटौती जारी है।

बीते 24 घंटे में यूं रहा तापमान
अजमेर 35.5
जयपुर 35.9
कोटा 31.4
डबोक 33.2
बाड़मेर 39.0
जैसलमेर 39.8
जोधपुर 38.2
बीकानेर 41.0
चूरू 38.5
श्रीगंगानगर 41.5
भीलवाड़ा 35.5
अलवर 36.7
पिलानी 39.3
सीकर 34.0
चित्तौडगढ़़ 35.2
फलौदी 40.2
सवाई माधोपुर 37.8
धौलपुर 36.2
नागौर 36.4
टोंक 38.1
बूंदी 33.6
------------

22 अगस्त को यह रहा था अधिकतम तापमान
अजमेर 34.5
जयपुर 32.9
कोटा 33.5
डबोक 28.8
बाड़मेर 39.8
जैसलमेर 41.0
जोधपुर 37.7
बीकानेर 37.7
चूरू 31.3
श्रीगंगानगर 35.3
भीलवाड़ा 32.4
अलवर 32.4
पिलानी 29.8
सीकर 33.0
चित्तौडगढ़़ 30.9
फलौदी 40.4
सवाई माधोपुर 33.0
धौलपुर 29.5
नागौर 33.2
टोंक 35.3
बूंदी 34.2